जरुरी जानकारी | प्रधानमंत्री मोदी ने निवेशकों से सुधार, स्थिर नीति वाली व्यवस्था का वादा किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि इस साल जिन देशों में चुनाव हुए, उनमें से ज्यादातर में लोगों ने बदलाव के लिए मतदान किया जबकि भारतीयों ने निरंतरता, राजनीतिक स्थिरता और आर्थिक विकास को प्राथमिकता दी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एक नया मध्यम वर्ग देश की प्रगति को गति दे रहा है।

नयी दिल्ली, 31 अगस्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि इस साल जिन देशों में चुनाव हुए, उनमें से ज्यादातर में लोगों ने बदलाव के लिए मतदान किया जबकि भारतीयों ने निरंतरता, राजनीतिक स्थिरता और आर्थिक विकास को प्राथमिकता दी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एक नया मध्यम वर्ग देश की प्रगति को गति दे रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने निवेशकों से सुविधा, सुधार, स्थिर नीति वाली व्यवस्था और उच्च विकास का वादा किया।

‘ईटी वर्ल्ड लीडर्स फोरम’ को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि देश एक अनूठी सफलता की कहानी लिख रहा है और इसके सुधारों का प्रभाव अर्थव्यवस्था के प्रदर्शन में दिखाई दे रहा है।

उन्होंने कहा कि दुनिया की समृद्धि भारत की समृद्धि में निहित है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार चाहती है कि अधिक से अधिक कंपनियां वैश्विक ब्रांड बनें और देश हर क्षेत्र में अग्रणी बने।

निवेशकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने सुविधा, सुधार, स्थिर नीति वाली व्यवस्था और उच्च विकास का वादा किया तथा बदले में उनसे नवाचार, प्रदर्शन और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों का वादा करने को कहा।

उन्होंने इस सदी के तीसरे दशक को देश के उत्थान का युग बताया, जिसका लाभ सभी को मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘‘आज का भारत अवसरों की भूमि है।’’

मोदी ने कहा, ‘‘भारत आज दुनिया में अवसरों की सबसे बड़ी भूमि है। हम धन सृजन करने वालों का सम्मान करते हैं।’’ उन्होंने कहा कि भारत नवाचार, समावेशन और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के मंत्र का पालन करता है।

हाल के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के बहुमत से दूर रह जाने को लेकर विपक्षी दलों द्वारा सरकार पर लगातार किये जा रहे हमलों के बीच प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने अपना तीसरा कार्यकाल अधिक दृढ़ इरादों के साथ शुरू किया है तथा यह देश के नागरिकों की तरह आशा और विश्वास से भरी हुई है।

मोदी ने कहा, ‘‘हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिनों से भी कम समय में हमने गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए बड़े फैसले लिए हैं।’’

मोदी ने कहा कि उनकी सरकार देश को वैश्विक स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र बनाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में सरकार ने मेडिकल में एक लाख सीटें और जोड़ी हैं जो कि पहले 60,000 ही थीं। उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में 75,000 से अधिक सीटें और जोड़ी जाएंगी।

प्रधानमंत्री ने पर्यटन को बढ़ावा देने का भी उल्लेख किया।

उन्होंने कहा कि उनका संकल्प दुनिया भर में हर खाने की मेज पर ‘मेड-इन-इंडिया’ उत्पाद सुनिश्चित करना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\