देश की खबरें | प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के दो नए 'कैंपस' और वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला रखी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के दो नए परिसरों (कैंपस) और हिंदुत्व विचारक वीर सावरकर के नाम पर एक कॉलेज की आधारशिला रखी। 600 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाली इस परियोजना का उद्देश्य शैक्षिक अवसरों को बढ़ावा देना और सुविधाओं का आधुनिकीकरण करना है।
नयी दिल्ली, तीन जनवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के दो नए परिसरों (कैंपस) और हिंदुत्व विचारक वीर सावरकर के नाम पर एक कॉलेज की आधारशिला रखी। 600 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाली इस परियोजना का उद्देश्य शैक्षिक अवसरों को बढ़ावा देना और सुविधाओं का आधुनिकीकरण करना है।
शिलान्यास समारोह अशोक विहार में आयोजित किया गया, जहां प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए कई अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की भी शुरुआत की।
डीयू के विस्तार प्रयासों के तहत सूरजमल विहार में पूर्वी परिसर और द्वारका सेक्टर 22 में पश्चिमी परिसर बनाया जा रहा है। वर्तमान में डीयू के उत्तर और दक्षिण परिसर हैं। 15.25 एकड़ में फैले पूर्वी परिसर को 373 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से विकसित किया जा रहा है।
पूर्वी परिसर में एलएलबी, एलएलएम और एकीकृत पांच वर्षीय एलएलबी कार्यक्रम के साथ-साथ अन्य बहु-विषयक पाठ्यक्रम उपलब्ध होंगे। परिसर में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
इसी तरह, 107 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा पश्चिमी परिसर पहले चरण में एक नया शैक्षणिक ब्लॉक होगा। 19,434.28 वर्ग मीटर में फैले इस परिसर में 42 कक्षाएं, एक डिजिटल लाइब्रेरी, सम्मेलन कक्ष, सेमिनार हॉल समेत अन्य सुविधाएं होंगी।
डीयू के इन परिसरों के अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला रखी, जो पश्चिमी परिसर से काफी नजदीक है। 18,816.56 वर्ग मीटर में फैले इस कॉलेज को 140 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)