प्रधानमंत्री मोदी ने इंदौर में 376 करोड़ रु की लागत वाले आदर्श चिकित्सालय का लोकार्पण किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के 376 करोड़ रुपये से लागत से बनाए गए आदर्श चिकित्सालय का मंगलवार को लोकार्पण किया.

Narendra Modi (img: tw)

इंदौर, 29 अक्टूबर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के 376 करोड़ रुपये से लागत से बनाए गए आदर्श चिकित्सालय का मंगलवार को लोकार्पण किया. मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये देश भर में स्वास्थ्य क्षेत्र की 12,850 करोड़ रुपये की जिन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, उनमें इंदौर में ईएसआईसी का आदर्श चिकित्सालय एवं व्यावसायिक रोग केंद्र शामिल है.

इस मौके पर मौजूद श्रम मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने संवाददाताओं से कहा," 300 बिस्तरों के इस अस्पताल के जरिये मजदूरों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की तर्ज पर उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जा सकेंगी." उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर इस अस्पताल में बिस्तरों की तादाद 500 बिस्तरों तक बढ़ाई जा सकती है. पटेल ने कहा कि इस अस्पताल में चार माह बाद नया खंड शुरू किया जाएगा और अगले एक साल में अध्ययन किया जाएगा कि मरीजों के रक्त की जांच में किस तरह के रुझान नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़ें : मप्र: उमा भारती के रिश्वत लेते पकड़े जाने का दावा करते हुए वीडियो यूट्यूब पर डाला, मामला दर्ज

श्रम मंत्री ने कहा,‘‘अगर इस अध्ययन में कोई खास तरह का रुझान सामने आता है, तो हम इसके मुताबिक मरीजों का उचित इलाज करेंगे और उन्हें संभावित स्वास्थ्य समस्याओं से बचाएंगे.’’ अधिकारियों ने बताया कि शहर के नंदा नगर में 150 बिस्तरों वाला ईएसआईसी अस्पताल वर्ष 1965 से चल रहा है. इस अस्पताल को आदर्श चिकित्सालय के रूप में उन्नत किया गया है.

Share Now

\