देश की खबरें | कोरोना वायरस की स्थिति पर मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा कर रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के उपायों पर 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और उपराज्यपालों के साथ मंगलवार को चर्चा कर रहे हैं। रोजाना हजारों नये मामले सामने आने के बीच यह बैठक हो रही है।

जियो

नयी दिल्ली, 16 जून प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के उपायों पर 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और उपराज्यपालों के साथ मंगलवार को चर्चा कर रहे हैं। रोजाना हजारों नये मामले सामने आने के बीच यह बैठक हो रही है।

घातक वायरस फैलने के बाद से मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ यह छठी बैठक है।

यह भी पढ़े | कोरोना के उत्तराखंड में 67 नए मरीज पाए: 16 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

देश में कोरोना वायरस के मामले बेतहाशा बढ़ने के बीच दो दिनों की यह डिजिटल बैठक हो रही है।

भारत में लगातार पांचवें दिन कोविड-19 के दस हजार से अधिक मामले सामने आए हैं जिससे मंगलवार को कुल संक्रमितों की संख्या तीन लाख 43 हजार 91 हो गई। वहीं, 380 नई मौतों के साथ मरने वालों की कुल संख्या 9900 हो गई है।

यह भी पढ़े | Monsoon 2020 Update: गुजरात में बारिश का अलर्ट, 19 और 20 जून को सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण गुजरात में हो सकती है तेज बरसात.

बैठक में पंजाब, केरल, गोवा, उत्तराखंड, झारखंड और पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हो रहे हैं। मंगलवार की बैठक में कुछ केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और प्रशासक भी हिस्सा ले रहे हैं।

मोदी बुधवार को 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के साथ वार्ता करेंगे।

इनमें वे राज्य शामिल हैं जहां कोरोना वायरस के ज्यादा मामले हैं। इनमें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, कर्नाटक, गुजरात, बिहार और उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

राज्यों के सुझाव के आधार पर ‘‘अनलॉक 1’’ के तहत लोगों एवं व्यवसाय के लिए कई छूटें दी गईं ताकि लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुई आर्थिक गतिविधियां तेजी पकड़ सकें।

लेकिन इससे आशंका है कि नये मामलों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है।

मोदी ने शनिवार को कोविड-19 से ज्यादा प्रभावित इलाकों में महामारी को फैलने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों और स्थिति के प्रभावी प्रबंधन के रूपरेखा की समीक्षा की थी ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\