प्रधानमंत्री मोदी ने देश के प्रति विदेश का नजरिया बदला: अश्विनी वैष्णव

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को यहां कहा कि किसी भी समस्या के हल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाधान उन्मुखी दृष्टिकोण अपनाते हैं और यही वजह है कि दुनिया का भारत के प्रति नजरिया बदला है.

IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव (Photo: PTI)

प्रयागराज, 25 दिसंबर : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को यहां कहा कि किसी भी समस्या के हल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाधान उन्मुखी दृष्टिकोण अपनाते हैं और यही वजह है कि दुनिया का भारत के प्रति नजरिया बदला है. यहां इलाहाबाद विश्वविद्यालय के तिलक हॉल में आयोजित एक सम्मेलन में वैष्णव मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे.

उन्होंने कहा, पहले लोगों का दृष्टिकोण नकारात्मक और समस्याओं की शिकायत करने वाला हुआ करता था. लेकिन अब लोगों का नजरिया बदला है और लोग समस्याओं को दूर करने में अपना योगदान देने की बात करते हैं. यह नजरिया दिया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने. रेल मंत्री ने कहा,‘‘ हमारे एक प्रधानमंत्री शिकायत किया करते थे कि दिल्ली से 100 रुपये भेजते हैं और गांव में पहुंचते पहुंचते वह 15 रुपये हो जाता है. यह भी पढ़ें : दिल्ली: भीड़ से बचने के लिए सरोजनी नगर के बाजार सम-विषम आधार पर खुले

मोदी शिकायत नहीं करते, बल्कि समाधान निकालते हैं और दिल्ली से पैसा सीधा खाते में जाएगा. इसके लिए उन्होंने 40 करोड़ खाते खुलवाए.’’ कार्यक्रम को बांबे स्टाक एक्सचेंज के सीईओ आशीष चौहान और आयोजक रामभाऊ म्हाल्गे प्रबोधिनी के महानिदेशक रवींद्र साठे ने भी संबोधित किया.

Share Now

\