रियल्टी क्षेत्र में दबाव संपत्ति कोष बनाने के लिये स्टेट बैंक से करेंगे बातचीत: पारेख
यह कोष उसी तरह काम करेगा जिस प्रकार निजी क्षेत्र के यस बैंक को बचाने के लिये सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैकों ने मिलकर निवेश किया है।
मुंबई, 14 अप्रैल एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने मंगलवार को कहा कि वह रियल एस्टेट क्षेत्र में कर्ज के दबाव में पड़ी परियोजनाओं की मदद के लिए एक कोष बनाने के बारे में भारतीय स्टेट बैंक से बातचीत करेंगे।
यह कोष उसी तरह काम करेगा जिस प्रकार निजी क्षेत्र के यस बैंक को बचाने के लिये सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैकों ने मिलकर निवेश किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह एक सार्वजनिक- निजी भागीदारी होगी जिससे यह सुनिश्चित हो सकेगा कि कोई और बैंक (यस बैंक) जैसा आईएल एण्ड एफएस के रास्ते पर नहीं जाये। हम सबको मिलकर इसमें धन देना पड़ा।’’
पारेख यहां वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिये रीयल एस्टेट डेवलपर्स को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम का आयोजन नारेडको और क्रेडाई ने मिलकर किया था।
उन्होंने कहा, ‘‘इसी प्रकार हमें मिलकर रीयल एस्टेट क्षेत्र में भी दबाव संपत्ति कोष बनाने का प्रयास करना चाहिये। मैं इस बारे में स्टेट बैंक के चेयरमैन से बात करूंगा और देखूंगा की क्या हम साथ मिलकर कुछ पूंजी लगा सकते हैं और उसमें अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) जैसे संस्थानों को भी शामिल कर सकते हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)