राष्ट्रपति मुर्मू ने महाराष्ट्र के लातूर में ‘विश्वशांति बुद्ध विहार’ का उद्घाटन किया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महाराष्ट्र के लातूर जिले के उदगीर में ‘विश्वशांति बुद्ध विहार’ का बुधवार को उद्घाटन किया. मुर्मू सोमवार से महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. वह बुधवार को सुबह नांदेड़ पहुंचीं, जहां से उन्होंने उद्धाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हेलीकॉप्टर से उदगीर की उड़ान भरी.

छत्रपति संभाजीनगर, 4 सितंबर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महाराष्ट्र के लातूर जिले के उदगीर में ‘विश्वशांति बुद्ध विहार’ का बुधवार को उद्घाटन किया. मुर्मू सोमवार से महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. वह बुधवार को सुबह नांदेड़ पहुंचीं, जहां से उन्होंने उद्धाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हेलीकॉप्टर से उदगीर की उड़ान भरी. बुद्ध विहार के उद्घाटन के बाद वहां प्रार्थना की गई. अधिकारियों ने बताया कि ‘विश्वशांति बुद्ध विहार’ में स्थापित बुद्ध की प्रतिमा का वजन 520 किलोग्राम और ऊंचाई 10.5 फुट है.

उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह में महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, राज्य मंत्री संजय बंसोडे और अदिति तटकरे तथा अखिल भारतीय भिक्खु संघ के सदस्य मौजूद थे. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सूत्रों के मुताबिक, अजित पवार इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके, क्योंकि वह अस्वस्थ हैं और मुंबई में अपने आवास पर आराम कर रहे हैं. यह भी पढ़ें : प्रशासनिक भवन की पांचवीं मंजिल से गिरकर आईआईटी-भुवनेश्वर की छात्रा की मौत

अधिकारियों ने कहा कि यह बुद्ध विहार पड़ोसी राज्य कर्नाटक के कलबुर्गी में स्थापित बुद्ध विहार की प्रतिकृति है. अधिकारियों के अनुसार, उदगीर में 1.15 हेक्टेयर भूमि पर बुद्ध विहार स्थापित किया गया है और लगभग 1200 लोग एक साथ यहां आ सकते हैं. उन्होंने बताया कि बुद्ध विहार के प्रवेश द्वार की डिजाइन मध्य प्रदेश में स्थित सांची स्तूप के प्रवेश द्वार से प्रेरित है.

Share Now

\