चंडीगढ़, 15 मई: पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल (Manpreet Singh Badal) के पिता गुरदास सिंह बादल (Gurdas Singh Badal) का बढ़ती उम्र संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया. वह 90 साल के थे. बादल ने बृहस्पतिवार करीब मध्य रात्रि में मोहाली के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनकी पत्नी का मार्च में निधन हो गया था और वह तभी से बीमार थे. बादल पूर्व में सांसद रह चुके हैं और वह पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) के छोटे भाई हैं.
मनप्रीत बादल ने ट्वीट किया, ‘‘बेहद दुख के साथ मैं आपको अपने पिता एस. गुरदास सिंह बादल के निधन की जानकारी दे रहा हूं. उनका कल रात मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में देहांत हो गया. वह 90 साल के थे. मार्च में मेरी मां के निधन के बाद से उनकी सेहत खराब रहने लगी थी और वह पिछले कुछ दिनों से जीवन रक्षा प्रणाली पर थे.’’
उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे कोविड-19 (Covid-19) के मद्देनजर अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए न आएं. उन्होंने कहा कि उनके पिता का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में होगा. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल सहित अन्य नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)