देश की खबरें | पोप ने कूवाकाड सहित 21 पादरियों को कार्डिनल बनाया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल के पादरी मोनसिग्नोर जॉर्ज जैकब कूवाकड (51) उन 21 पादरियों में शामिल हैं जिन्हें रविवार को कार्डिनल बनाया गया।
तिरुवनंतपुरम, छह अक्टूबर केरल के पादरी मोनसिग्नोर जॉर्ज जैकब कूवाकड (51) उन 21 पादरियों में शामिल हैं जिन्हें रविवार को कार्डिनल बनाया गया।
चर्च ने एक बयान में यह जानकारी दी।
कूवाकड 2020 से पोप फ्रांसिस की अंतरराष्ट्रीय यात्राओं की व्यवस्था करते हैं।
छंगन्नचेरी के सिरो-मालाबार आर्चडायोसिस से संबंधित ये पादरी वर्तमान में वेटिकन में रहते हैं।
उन्होंने अल्जीरिया, दक्षिण कोरिया, ईरान, कोस्टा रिका और वेनेजुएला में अपोस्टोलिक ननशियाचर्स में सेवा की है।
11 अगस्त, 1973 को तिरुवनंतपुरम में जन्मे, कूवाकाड को 24 जुलाई, 2004 को एक पादरी नियुक्त किया गया था और बाद में उन्होंने प्रतिष्ठित पोंटिफिकल एक्लेसिस्टिकल अकादमी में राजनयिक सेवा के लिए प्रशिक्षण प्राप्त किया।
बयान में कहा गया है कि 2020 में, वह होली सी के सेक्रेट्रियेट आफ स्टेट में शामिल हो गए जहां उन्होंने पोप की वैश्विक यात्राओं के आयोजन की जिम्मेदारी संभाली।
एक बयान में कहा गया है कि इन कार्डिनल के लिए औपचारिक समारोह आठ दिसंबर के लिए निर्धारित किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)