देश की खबरें | राजनीतिक रूप से प्रेरित पुलिस शासन के हर क्षेत्र में दखल दे रही है: धनखड़
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोलकाता, 18 अक्टूबर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक व्यक्ति की ''हिरासत में हुई मौत'' के मुद्दे पर बोलते हुए रविवार को आरोप लगाया कि राज्य की ''राजनीतिक रूप से प्रेरित'' पुलिस शासन के हर क्षेत्र में दखल दे रही है।

भाजपा का दावा है कि वह व्यक्ति उसका कार्यकर्ता था।

यह भी पढ़े | MP Bypoll Election 2020: कांग्रेस नेता कमलनाथ की चुनावी सभा में फिसली जुबान, मंत्री इमरती देवी को लेकर कही ये बात, देखें VIDEO.

धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लिखे पत्र में कहा कि पूर्वी मेदिनीपुर के कनकपुर गांव के निवासी मदन गोराई की मौत हिरासत में हुए ''अमानवीय अत्याचार, उत्पीड़न और मौत'' की एक और घटना है।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं राज्य की छवि को नुकसान पहुंचा रही हैं।

यह भी पढ़े | Corona Pandemic: केवल लंग्‍स नहीं मल्‍टी ऑर्गन डिजीज बन गई है कोरोना महामारी, सावधान रहने की है जरूरत.

धनखड़ ने कहा कि यह खुला रहस्य है कि राजनीतिक रूप से प्रेरित पुलिस शासन के हर क्षेत्र में दखल दे रही है और यह पुलिस की आदत बन गई है।

गोराई को अपहरण के एक मामले में 26 सितंबर को पूर्वी मेदिनीपुर के पताशपुर में गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने कहा है कि वह उसकी नहीं, बल्कि न्यायिक हिरासत में था जबकि भाजपा कह रही है कि उसे पुलिस हिरासत में रखा गया था।

धनखड़ ने मुख्यमंत्री को पत्र में लिखा, ''यह सही समय है कि आप अपनी संवैधानिक शपथ को निभाएं और कानून का शासन लागू करें तथा राज्य में लोकतांत्रिक शासन सुनिश्चित करें और पुलिस एवं प्रशासन को ‘राजनीतिक रूप से तटस्थ और जवाबदेह’ बनाएं।''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)