लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे पुलिस : अनिल विज

विज ने गेहूं की खरीद में कुप्रबंधन का आरोप लगाने वाले विपक्षी नेताओं के अनाज मंडी के हालिया दौरों की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह देखने में आया है कि उनके दौरों के दौरान भीड़ बढ़ी और भौतिक दूरी बनाए रखने के नियमों का पालन नहीं हुआ।

जमात

चंडीगढ़, 23 अप्रैल हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बृहस्पतिवार को राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारियों को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया।

विज ने गेहूं की खरीद में कुप्रबंधन का आरोप लगाने वाले विपक्षी नेताओं के अनाज मंडी के हालिया दौरों की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह देखने में आया है कि उनके दौरों के दौरान भीड़ बढ़ी और भौतिक दूरी बनाए रखने के नियमों का पालन नहीं हुआ।

हालांकि विज ने कहा कि वह किसी एक नेता का नाम नहीं लेना चाहते।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाए गए हर नेता के खिलाफ कार्रवाई हो, चाहे वह सत्तारूढ़ दल का नेता हो या फिर विपक्ष का।

विज राज्य के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं।

उन्होंने कहा, ''अगर वे (नेता) मंडी गए और भीड़ जुटी तो हमें कड़ी कार्रवाई के लिये मजबूर होना पड़ेगा। मैंने सभी पुलिस अधीक्षकों और पुलिस आयुक्तों से कहा है कि अगर कोई नेता लॉकडाउन का उल्लंघन कर मंडियों में जाता है और उसके कारण भीड़ जुटती है तो उसके खिलाफ कानून के हिसाब से तत्काल कार्रवाई की जाए।''

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने विज के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्य सरकार नहीं चाहती कि फसल की खरीदारी में कुप्रबंधन की उसकी नाकामियां उजागर हों।

मंडियों का दौरा करने वाले सुरजेवाला और इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय सिंह चौटाला ने गेहूं की खरीद में कुप्रबंधन का आरोप लगाया है।

विज ने कहा, ''अगर उन्हें कुछ कहना है तो वे जिला प्रशासन को इस बारे में लिख सकते हैं और सरकार इस मामले की जांच करेगी।''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

संबंधित खबरें

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Live Streaming: मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Arunachal Pradesh: तवांग की सेला झील में बड़ा हादसा, साथी को बचाने के चक्कर में केरल के 2 पर्यटकों की डूबने से मौत

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Score Update: बुलावायो में टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा हैं हाईवोल्टेज मुकाबला; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अज़ीज़ुल हकीम तमीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\