Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में गणेश पंडाल से पुलिस ने ‘भड़काऊ’ सामग्री जब्त की

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कल्याण के एक गणेश पंडाल में बुधवार को पुलिस ने शिवसेना के हालिया विभाजन से संबंधित ‘आपत्तिजनक एवं भड़ाकाऊ’ सजावटी सामग्री जब्त की.

Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में गणेश पंडाल से पुलिस ने ‘भड़काऊ’ सामग्री जब्त की
गणेश (Photo Credits: Pixabay)

ठाणे, 1 सितंबर : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कल्याण के एक गणेश पंडाल में बुधवार को पुलिस ने शिवसेना के हालिया विभाजन से संबंधित ‘आपत्तिजनक एवं भड़ाकाऊ’ सजावटी सामग्री जब्त की. एक अधिकारी ने यहां बताया कि आज शुरू हुए दस दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव के लिए सजावट के तौर पर रखे गये कटआउट जब्त किये गये. विजय तरूण मंडल के अध्यक्ष विजय साल्वी ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई अवांछनीय और ‘निरंकुशता’ है. बाद में स्थानीय नेताओं एवं पदाधिकारियों समेत स्थानीय शिवसैनिकों ने पुलिस कार्रवाई के विरुद्ध ‘महाआरती’ की.

साल्वी ने आरोप लगाया, ‘‘हर साल हम अपने पंडाल में विभिन्न विषयों को प्रदर्शित करते हैं और इस साल का विषय शिवसेना में विभाजन था. पुलिस की कार्रवाई ‘हिटलरशाही’ है.’’ उन्होंने कहा कि इस साल मंडल विरोधस्वरूप गणेश उत्सव नहीं मनाएगा. उनके अनुसार मंडल 58 सालों से यह उत्सव मनाता आ रहा है. साल्वी ने दावा किया कि आयोजकों ने पहले ही पुलिस को प्रदर्शित की जाने वाली सामग्री दिखायी थी और उसके निर्देश पर उनमें कुछ बदलाव भी किये. यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल में कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए उपरी उम्र सीमा 27 साल से 30 साल की गयी : ममता

कल्याण के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि विजय तरूण मंडल पहले भी भड़काऊ एवं आपत्तिजनक सजावट में शामिल रहा है. उनके अनुसार विजय तरूण मंडल के पदाधिकारियों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है. शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे और 39 अन्य विधायकों ने जून में पार्टी नेतृत्व के विरुद्ध विद्रोह किया था जिससे उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महा विकास आघाड़ी सरकार गिर गयी थी. शिंदे बाद में 30 जून को भारतीय जनता पार्टी की मदद से मुख्यमंत्री बने थे.


संबंधित खबरें

Ladki Bahin Yojana 16th Installment Update: महाराष्ट्र में ‘लाडकी बहन’ योजना की 16वीं क़िस्त आज हो सकती है जारी? ऐसे चेक करें बैलेंस

Navneet Rana Receives Death Threat: पूर्व सांसद नवनीत राणा को आठ दिनों में दूसरी बार मिली बम से उड़ाने की धमकी

Ladki Bahin Yojana e-KYC: ‘लाडकी बहन योजना’ के लिए ई-केवाईसी कैसे करें? स्टेप-बाय-स्टेप जानें आसान तरीका, नहीं तो रूक सकती क़िस्त

Shah Rukh Khan Birthday: सुपरस्टार शाहरुख खान का 60वां जन्मदिन, 'मन्नत' के बाहर प्रशंसकों की बधाई देने के लिए उमड़ी भीड़; VIDEO

\