देश की खबरें | पुलिस आरक्षी ने की आत्महत्या
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर स्थित थाना लालगंज कोतवाली के एक आरक्षी का शव बैरक की तीसरी मंजिल पर शुक्रवार देर शाम पाया,उसके गले में गोली लगी हुई थी।
प्रतापगढ़ (उप्र) ,26 सितंबर प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर स्थित थाना लालगंज कोतवाली के एक आरक्षी का शव बैरक की तीसरी मंजिल पर शुक्रवार देर शाम पाया,उसके गले में गोली लगी हुई थी।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि शुक्रवार को आरक्षी आशुतोष यादव (24) की ड्यूटी प्रभारी निरीक्षक राकेश भारती के साथ लगी हुई थी ।
उन्होंने बताया कि यादव का रक्त रंजीत शव शुक्रवार शाम को बैरक की तीसरी मंजिल पर पाया गया,बगल में उसकी सर्विस राइफल एके-47 पड़ी हुई थी और गले में एक गोली लगी हुई थी।
उन्होंने कहा कि आशंका है कि उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है,मौके से कारतूस का खोखा भी बरामद हुआ है।
यह भी पढ़े | भारत-बांग्लादेश के बीच सहयोग विश्वास और परस्पर सम्मान पर आधारित है: भारतीय दूत रीवा गांगुली दास.
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक बैरक के दूसरे आरक्षियों ने बताया कि यादव अक्सर गुमसुम रहता था। वह 2018 बैच का आरक्षी था और 17 सितंबर को घर से छुट्टी से वापस आया था।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)