देश की खबरें | पुलिस ने टोल कर्मियों पर गोलीबारी मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर थाना क्षेत्र के रलावता टोल पर बुधवार तड़के टोलकर्मियों पर गोलीबारी मामले में हरियाणा निवासी पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

जयपुर, 19 जुलाई राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर थाना क्षेत्र के रलावता टोल पर बुधवार तड़के टोलकर्मियों पर गोलीबारी मामले में हरियाणा निवासी पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि रलावता टोल पर कार में सीकर से हरियाणा जा रहे पांच लोगों का टोल नहीं देने पर टोल कर्मियों के साथ विवाद हो गया जिसके बाद कार में सवार एक युवक ने टोलकर्मी ललित पर गोली चलायी और वे फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि घायल टोलकर्मी ललित को जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना के तुरंत बाद नाकेबंदी कर कार को नीम का थाना क्षेत्र में रोक कर कार में सवार चार युवक अमन राजपूत (20), सुमित शर्मा (20), रवि जाट (20), सोनू जाट (24) और एक युवती स्नेहा पंजाबी (19) को गिरफ्तार किया है।

कुमार ने बताया कि गोली अमन राजपूत ने चलाई थी। गोली चलाने के लिये प्रयुक्त हथियार को बरामद कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि कार सवार पांच लोग जयपुर से खाटू श्याम मंदिर के दर्शन के बाद हरियाणा लौट रहे थे।

उन्होंने बताया कि पांचों आरोपियों को भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास), आर्म्स एक्ट सहित विभाग धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\