पॉकेट एसेस ने की एनिमेशन चैनल जैम्बो की शुरुआत
कंपनी ने एक बयान में रविवार को बताया कि यह एनिमेशन चैनल खास कर हिंदीभाषी राज्यों के युवा-व्यस्क दर्शकों पर केंद्रित है। कंपनी का लक्ष्य इस साल चार वेब सीरीज बनाने का है। कंपनी के वेब सीरीज इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब और टिकटॉक पर उसके जैम्बो चैनल पर देखे जा सकते हैं।
नयी दिल्ली, 17 मई डिजिटल मनोरंजन सेवा कंपनी पॉकेट एसेस ने हिंदी भाषी राज्यों के युवाओं पर केंद्रित देसी-एनिमेशन चैनल 'जैम्बो' शुरुआत करने की घोषणा की।
कंपनी ने एक बयान में रविवार को बताया कि यह एनिमेशन चैनल खास कर हिंदीभाषी राज्यों के युवा-व्यस्क दर्शकों पर केंद्रित है। कंपनी का लक्ष्य इस साल चार वेब सीरीज बनाने का है। कंपनी के वेब सीरीज इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब और टिकटॉक पर उसके जैम्बो चैनल पर देखे जा सकते हैं।
बयान में पॉकेट ऐसेस के संस्थापक अश्विन सुरेश के हवाले से कहा गया है कि युवा-वयस्क दर्शकों के लिये देसी-एनिमेशन के बारे में किसी ने सोचा नहीं था। मनोरंजन की इस शैली में काफी क्षमता है और इसे अर्थपूर्ण तरीके से इस्तेमाल किया जाना चाहिये।इस चैनल पर 16 मई से वेब-सीरीज 'नमूने' का प्रसारण शुरू किया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)