Rajasthan: प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान में एनएलसी इंडिया के सौर ऊर्जा संयंत्र की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के बरसिंगसर में एनएलसी इंडिया लिमिटेड की 300 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना की शुक्रवार को आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री ने राज्य में अन्य सौर परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया.

PM Modi Credit- ANI

नयी दिल्ली, 16 फरवरी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के बरसिंगसर में एनएलसी इंडिया लिमिटेड की 300 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना की शुक्रवार को आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री ने राज्य में अन्य सौर परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया. मोदी ने वीडियो कांफ्रेन्स के जरिए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश सौर ऊर्जा पैदा करने में तेज गति से आगे बढ़ने लगा है और इसी मिशन को गति देते हुए आज विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है.

उन्होंने कहा कि परियोजनाएं न केवल क्षेत्र को हरित और सस्ती बिजली प्रदान करेंगी बल्कि युवाओं को रोजगार के बेहतरीन अवसर भी प्रदान करेंगी. सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम ने एक बयान में कहा कि एनएलसी इंडिया की सौर परियोजना की कुल लागत 1,756 करोड़ रुपये अनुमानित है और इसे सितंबर में चालू किया जाना है.

यह परियोजना रणनीतिक रूप से मौजूदा बरसिंगसर तापीय बिजलीघर के पास स्थित है जो मौजूदा नेटवर्क के जरिए बिजली निकासी तथा सामान्य बुनियादी सुविधाओं के उपयोग में लाभ प्रदान करती है. कंपनी के अनुसार, उसने राजस्थान ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के साथ 300 मेगावाट की पूरी क्षमता के लिए 2.52 रुपये प्रति यूनिट की दर पर बिजली इस्तेमाल समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. एनएलसी इंडिया कोयला मंत्रालय के अधीन एक नवरत्न कंपनी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\