देश की खबरें | पायलट ने प्रश्न पत्र लीक को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने प्रश्न पत्र लीक मामले में केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि ये घटनाएं “ भाषण देने या घड़ियाली आंसू बहाने’ से नहीं रूकेंगी, बल्कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ना पड़ेगा।

जयपुर, 25 जुलाई कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने प्रश्न पत्र लीक मामले में केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि ये घटनाएं “ भाषण देने या घड़ियाली आंसू बहाने’ से नहीं रूकेंगी, बल्कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ना पड़ेगा।

पायलट यहां भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ के पदभार ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने सवाल किया कि प्रश्न पत्र लीक कैसे होता है और इसे कराने वाले कौन लोग हैं? उन्होंने कहा, “हमें यह जवाब लेने होंगे।”

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रश्न पत्र लीक की घटनाओं पर लगाम “ भाषण देने या घड़ियाली आंसू बहाने’ से नहीं लगेगी, बल्कि “ इसके लिए आप उन लोगों को पकड़ो जो इसके पीछे बैठे हुए हैं। हमें मजबूर करना पड़ेगा देश के उन लोगों को जो सत्ता में रहते हुए इस घिनौने अपराध को बर्दाश्त करते हैं।”

उन्होंने कहा, “ जिस मुद्दे को (कांग्रेस नेता) राहुल गांधी ने लोकसभा में उठाया, आज वो देश में ज्वलंत मुद्दा बन चुका है। नीट पर सरकार अंधी बहरी हो गई है। इस देश में परीक्षा पास करके नौकरी पाना बहुत कठिन, जटिल और मेहनत वाला काम है ।”

पायलट ने कहा कि जब भी प्रश्नपत्र लीक की घटना होती है तो सरकार के पास कोई जवाब नहीं होता है, इसलिए पर्दे के पीछे बैठे लोगों को पकड़ने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसे अपराध को बर्दाश्त कर रहे हैं, वो उतने ही गुनहगार हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि नीट की परीक्षा में जो हुआ उसकी जवाबदेही तय करनी पड़ेगी, लोगों को सजा दिलानी पड़ेगी और उदाहरण स्थापित करने पड़ेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\