देश की खबरें | महाकुंभ में तीर्थयात्री पीने के पानी, भोजन और सिर पर साये के लिए तरस रहे : अखिलेश यादव
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर सरकार के तमाम दावों के बावजूद वहां बुनियादी सुविधाओं का अभाव है।
लखनऊ, 14 जनवरी समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर सरकार के तमाम दावों के बावजूद वहां बुनियादी सुविधाओं का अभाव है।
यहां पार्टी की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, सपा प्रमुख यादव ने कहा, श्रद्धालु परेशानियों से गुजर रहे हैं और अपनी शिकायतें कर रहे है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।
यादव ने दावा किया कि तीर्थयात्री पीने के पानी, भोजन और सिर पर साये के लिए तरस रहे हैं तथा बुजुर्ग श्रद्धालु कई-कई किलोमीटर तक पैदल चलने पर मजबूर हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार ने आम श्रद्धालुओं के वास्ते सर्दी से बचाव के लिए कोई इंतजाम नहीं किया।
यादव ने कहा “कुंभ स्नान, दान और पुण्य के लिए जाना जाता है। लेकिन सरकार गरीब नाविकों की नाव पर पाबंदी लगाकर उनकी रोजी-रोटी छीनने पर उतारू हो गई। जिनका जीवन नाव चलाकर चल रहा है, उन्हीं की नावें किनारें कर दी गई हैं।”
पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया “भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी ने पूरी व्यवस्था को चौपट कर दिया है। आम जनता त्रस्त है।”
सपा प्रमुख ने कहा “जनता भाजपा से ऊब चुकी है। उसे 2027 का इंतजार है। जनता भाजपा को सत्ता से हटाकर उसके कुशासन का अन्त कर देगी।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)