खेल की खबरें | रामकुमार रामनाथन के सामने फाइनल में पिचलर की चुनौती

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारत के पांचवीं वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन शनिवार को यहां जापान के रयोतारो तागुची को हराकर आईटीएफ कलबुर्गी ओपन के फाइनल में पहुंच गये।

कलबुर्गी, दो दिसंबर भारत के पांचवीं वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन शनिवार को यहां जापान के रयोतारो तागुची को हराकर आईटीएफ कलबुर्गी ओपन के फाइनल में पहुंच गये।

इस मुकाबले को जीतने के लिए रामनाथन को ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा। उन्होंने यहां के चंद्रशेखर पाटिल स्टेडियम में 65 मिनट तक चले मुकाबले में 6-2 6-1 से आसान जीत दर्ज की।

फाइनल में उनके सामने सातवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी डेविड पिचलर की चुनौती होगी।

ऑस्ट्रिया के पिचलर ने दूसरी वरीयता प्राप्त जापान के माज्दा रयुकी को 6-2, 6-4 से हराया।

पिछले सप्ताह आईटीएफ मुंबई ओपन के चैम्पियन बने रामकुमार ने पहले सेट के छठे गेम में जापान के खिलाड़ी की सर्विस तोड़कर 4-2 की बढ़त बनायी। इस 26 साल के खिलाड़ी ने इसके बाद अपनी सर्विस भुनाने के साथ तागुची की सर्विस को फिर से तोड़कर पहला सेट 6-2 से अपने नाम किया।

भारत की डेविस कप टीम के इस खिलाड़ी ने एशियाई खेलों में रजत पदक जीता था। उन्होंने दूसरे सेट में और अधिक दबदबा बनाया और तागुची को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।

दूसरे सेट में जापान का खिलाड़ी दूसरे गेम में सिर्फ अपनी सर्विस का बचाव ही कर सका। रामनाथ ने चौथे और छठे गेम में तागुची की सर्विस को तोड़कर 6-1 से सेट के साथ मुकाबला भी अपने नाम किया।

एकल मुकाबले के सेमीफाइनल में हार की निराशा जापान के खिलाड़ियों ने युगल में खिताब जीतकर दूर की।

तागुची और रयुकी की जोड़ी ने पुरुष युगल के फाइनल में भारत के नितिन कुमार सिन्हा और ऑस्ट्रिया के पिचलर की जोड़ी को 6-4 2-6 10-7 से हराया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\