Big Ticket Lottery: भारतीय मूल के व्यक्ति ने दुबई में लकी ड्रॉ में 30 लाख अमेरिकी डॉलर का जीता इनाम
दुबई में रह रहे भारतीय मूल के 51 वर्षीय व्यक्ति ने लॉटरी में 30 लाख अमेरिकी डॉलर का इनाम जीता है। मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है।
Big Ticket Lottery: दुबई में रह रहे भारतीय मूल के 51 वर्षीय व्यक्ति ने लॉटरी में 30 लाख अमेरिकी डॉलर का इनाम जीता है. मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है.'खलीज टाइम्स' की खबर के अनुसार चिकित्सा उपकरण विक्रेता जॉर्ज जैकब्स (George Jacobs) को बृहस्तिवार को अबूधाबी में हुए 'बिग टिकट ड्रॉ' का विजेता घोषित किया गया.
पत्नी तथा बेटे के साथ दुबई में रहने वाले जैकब्स ने कहा कि लकी ड्रॉ उनके लिये वरदान बनकर आया है क्योंकि वह वित्तीय परेशानियों का सामना कर रहे. यह भी पढ़े: Siikkim Lottery Results Today: सिक्किम राज्य लॉटरी का 1 जुलाई का लकी ड्रा रिजल्ट जारी, ऑनलाइन अभी sikkimlotteries.com पर देखें
ड्रॉ के आयोजकों ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ''भारत के जॉर्ज जैकब्स को बधाई. उन्होंने ड्रीम 12 मिलियन सीरीज 222 में एक करोड़ 20 लाख एईडी (संयुक्त अरब अमीरात दिरहम) का इनाम जीता है. जैकब्स ने 30 नवंबर को लॉटरी का टिकट खरीदा था.