नयी दिल्ली, 19 सितंबर दिल्ली के शाहदरा जिले के दिलशाद गार्डन क्षेत्र में शनिवार को 50 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी कार में खुद को कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े | राजस्थान में परिवार के चार सदस्य घर में मृत पाए गए, पुलिस ने जताया आत्महत्या का शक.
पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान दिलशाद गार्डन के पॉकेट-ए निवासी मनीष तनेजा के रूप में की गई है।
पुलिस ने बताया कि तनेजा, झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र में डाक सहायक था।
यह भी पढ़े | UP में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर उनका पुतला जलाने, दंगा करने के आरोप में 15 के खिलाफ केस दर्ज.
उन्होंने कहा कि घटना की सूचना शनिवार की सुबह मिली।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस को तनेजा का शव उसके फ्लैट के पास खड़ी उसकी कार में चालक की सीट पर मिला।
अधिकारी ने कहा, “उसके सीने पर पर देसी तमंचा पड़ा हुआ मिला और सिर पर गोली लगने का निशान था। तनेजा पिछले 15 साल से मनोग्रसित बाध्यता विकार (ओसीडी) नामक मनोवैज्ञानिक बीमारी से पीड़ित था।”
पुलिस ने कहा कि मृतक का अस्पताल में इलाज चल रहा था।
उन्होंने कहा कि शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पुलिस ने कहा कि रिश्तेदारों और पड़ोसियों के बयान दर्ज किए गए हैं और उनमें कोई भी संदेहास्पद बात नजर नहीं आई।
उन्होंने कहा कि कार और पिस्तौल को कब्जे में ले लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है।
पुलिस ने कहा कि मामले के संबंध में कानूनी प्रक्रिया जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY