देश की खबरें | हरियाणा की जनता भाजपा-जजपा से खफा, अगले साल चुनाव में सिखाएगी सबक : हुड्डा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुधवार को दावा किया कि राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-जननायक जनता पार्टी (जजपा) के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है और अगले साल चुनाव में जनता इस गठबंधन को सबक सिखाएगी।

यमुनानगर (हरियाणा), एक नवंबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुधवार को दावा किया कि राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-जननायक जनता पार्टी (जजपा) के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है और अगले साल चुनाव में जनता इस गठबंधन को सबक सिखाएगी।

पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां रादौर विधानसभा क्षेत्र में 'जन आक्रोश रैली' को संबोधित करते हुए कहा, ''लोग भाजपा-जजपा सरकार से तंग आ चुके हैं।''

हुड्डा ने कहा कि विभिन्न विकास पहलुओं पर हरियाणा के पिछड़ने से वह दुखी हैं। उन्होंने कहा, ''2014 तक हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, नौकरियों के सृजन, कानून-व्यवस्था, किसानों, गरीबों और व्यापारियों के कल्याण में नंबर एक हुआ करता था। हर तबका खुश था।''

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया, ''यह बेहद दुखद है कि हरियाणा आज वृद्धि दर में 17वें पायदान पर और बेरोजगारी, अपराध व नशे की लत के मामले में शीर्ष पर पहुंच गया है। इस सरकार ने जनता से बड़े-बड़े वादे किए थे जैसे वृद्धावस्था पेंशन को बढ़ाकर 5100 रुपये करना, किसानों की आय दोगुनी करना, हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलना और गन्ने के अच्छे दाम देना। लेकिन नौ साल बाद लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।''

कांग्रेस की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष उदय भान ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि इस सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया जाए।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा-जजपा शासन में भ्रष्टाचार बहुत तेजी से बढ़ा है और राज्य का कर्जा, जो 2014 में 70 हजार करोड़ रुपये था, बढ़कर तीन लाख करोड़ रुपये हो गया है। भान ने आरोप लगाया, ''इस सरकार की गलत नीतियों की वजह से अर्थव्यवस्था ठप पड़ चुकी है।''

हरियाणा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और कांग्रेस ने अगले कुछ महीनों में सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में रैली आयोजित करने की योजना बनाई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\