देश की खबरें | कांग्रेस पार्टी में लोगों को दरकिनार किया जा रहा है : चांडी ओमन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस विधायक एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता ओमन चांडी के पुत्र चांडी ओमन ने मंगलवार को कहा कि पलक्कड़ में उपचुनाव के दौरान उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई और दावा किया कि ऐसे कई मौके आए जब पार्टी में कार्यकर्ताओं को ‘‘दरकिनार’’ किया गया।

तिरुवनंतपुरम, 10 दिसंबर कांग्रेस विधायक एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता ओमन चांडी के पुत्र चांडी ओमन ने मंगलवार को कहा कि पलक्कड़ में उपचुनाव के दौरान उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई और दावा किया कि ऐसे कई मौके आए जब पार्टी में कार्यकर्ताओं को ‘‘दरकिनार’’ किया गया।

ओमन ने कहा कि पार्टी सदस्यों या समर्थकों को दरकिनार किया जाना न तो सही है और न ही स्वीकार्य है।

पुथुप्पल्ली के विधायक ने राज्य में कांग्रेस की केरल इकाई में पूर्ण संगठनात्मक पुनर्गठन की खबरों के बीच केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) प्रमुख के. सुधाकरन का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें पद से हटाना कोई उपाय नहीं है।

उन्होंने कहा कि केपीसीसी प्रमुख सुधाकरन ने पार्टी और राज्य के लोगों के लिए कड़ी मेहनत की है और संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने उनके नेतृत्व में कई चुनावी जीत हासिल की है।

उन्होंने कहा कि इसलिए उन्हें (सुधाकरन को) हटाने की जरूरत नहीं है और ऐसे किसी चर्चा की आवश्यकता नहीं है।

ओमन ने इसके बाद कहा कि आगे बढ़ने के लिए हर किसी को साथ लेकर चलना जरूरी है और पार्टी नेतृत्व का कर्तव्य है कि वह ऐसा करे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं केपीसीसी और राष्ट्रीय नेतृत्व के समक्ष यह मुद्दा उठाऊंगा।’’

उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला ने कहा कि पार्टी इस बात की जांच करेगी कि ओमन को कोई जिम्मेदारी क्यों नहीं दी गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\