अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की सचिव सलाहकार केटी वाल्डमैन (Katie Waldman) इस सप्ताह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है, यह दूसरी ऐसी व्यक्ति हें जो व्हाइट हाउस में कार्यरत है. हालांकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने कहा है कि वह व्हाइट हाउस में कोरोना वायरस (Corona Virus) फैलने को लेकर चिंतित नहीं हैं.
अधिकारियों ने बताया कि वे परिसर के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल कड़े कर रहे हैं. कैटी शुक्रवार को संक्रमित पाई गईं. वह हाल में पेंस के संपर्क में आई थीं, लेकिन राष्ट्रपति से उनकी कोई मुलाकात नहीं हुई. वह ट्रम्प के शीर्ष सलाहकार स्टीफन मिलर की पत्नी हैं. व्हाइट हाउस ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि क्या स्टीफन मिलर की भी जांच की गई है या क्या वह अब भी व्हाइट हाउस में काम कर रहे हैं.
Thank you all for your prayers and well wishes. I’m doing well and look forward to getting back to work for the American people. 🇺🇸
— Katie Miller (@VPPressSec) May 9, 2020
यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर विश्व के नेताओं से की बात
संक्रमित पाए जाने से एक दिन पहले बृहस्पतिवार को कैटी जांच रिपोर्ट में संक्रमित नहीं पाई गई थीं. ट्रम्प ने कहा कि यह दर्शाता है कि यह जरूरी नहीं है कि जांच हमेशा सही ही आए. इससे पहले ट्रंप का एक सैन्य सहायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. राष्ट्रपति ने बताया था कि उनका उसके साथ काफी कम संपर्क था.
BREAKING: President Trump just said "Katie" is VP staffer who tested positive. Katie Miller is VP spox & wife of WH adviser Stephen Miller. Entire West Wing has now been directly or indirectly exposed to COVID-19.
— Paula Reid (@PaulaReidCBS) May 8, 2020
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सैन्य सहायक के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद बृहस्पतिवार को कहा था कि वह हर दिन कोविड-19 की जांच कराएंगे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)