पीसीआई ने मीडिया घरानों, सरकार से कोविड-19 संक्रमित पत्रकारों की मदद करने की अपील की
जमात

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल देश में बड़ी संख्या में पत्रकारों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) ने बुधवार को सरकार और मीडिया घरानों से अपील की है कि वह ऐसे पत्रकारों की मदद करें।

एक बयान में पीसीआई ने कहा कि यह दुख की बात है कि अपनी ड्यूटी करते हुए बड़ी संख्या में पत्रकार कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।

पीसीआई ने कहा, ‘‘ ग्राउंड जीरो पर काम कर रहे मीडियाकर्मियों को सलाह दी जाती है कि वह स्वास्थ्य संबंधी ऐहतियात रखते हुए अपनी ड्यूटी करें।’’

यह बयान ऐसे समय में आया है जब उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और दिल्ली ने कोविड-19 के संक्रमण का पता लगाने के लिए मीडिया कर्मियों की जांच कराने का निर्णय लिया है।

मुंबई में 16 अप्रैल को 171 मीडिया कर्मियों की जांच की गई थी जिनमें से 53 कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

चेन्नई में भी एक तमिल समाचार टीवी चैनल के कुछ पत्रकार भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)