देश की खबरें | साझेदार या प्रायोजक फुटबॉल दिल्ली के खातों का आडिट कर सकते हैं, अध्यक्ष शाजी प्रभाकरन ने कहा

नयी दिल्ली, 30 मई फुटबॉल दिल्ली ने हाल में सर्वसम्मति से फैसला किया है कि साझेदार या 35 लाख रुपये या इससे अधिक की वार्षिक प्रायोजन राशि के साथ राज्य संस्था की गतिविधियों का वित्त पोषण करने वाले प्रायोजक के पास उस वित्त वर्ष में संघ के खातों का आडिट कराने का विकल्प होगा।

फुटबॉल दिल्ली ने 28 मई को हुई कार्यकारी समिति की बैठक में यह फैसला किया।

इस कदम की सराहना करते हुए फुटबॉल दिल्ली के अध्यक्ष शाजी प्रभाकरन ने कहा कि यह संघ के संचालन में शीर्ष स्तर की पारदर्शिता लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह कदम उठाकर हम निश्चित तौर पर मौजूदा और संभावित साझेदारों/प्रायोजकों का आत्मविश्वास बढ़ा सकते हैं जो भारतीय फुटबॉल का समर्थन करना चाहते हैं।’’

मार्च में फुटबॉल दिल्ली की वार्षिक आम बैठक में प्रभाकरन को दूसरे कार्यकाल के लिए संस्था का अध्यक्ष चुना गया था।

अतीत में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) और खेल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा के साथ जुड़े रहे प्रभाकरन ने हाल में वैश्विक संस्था से अपील की थी कि उच्चतम न्यायालय द्वारा प्रशासकों की समिति (सीओए) के गठन के बाद वे देश की फुटबॉल के खिलाफ कोई प्रतिकूल कदम नहीं उठाए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)