देश की खबरें | संसद की सुरक्षा में सेंध मामला: छह में से पांच आरोपियों ने ‘पॉलीग्राफ’ परीक्षण के लिए मंजूरी दी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में गिरफ्तार छह में से पांच आरोपियों ने यहां एक अदालत में पेशी के दौरान ‘पॉलीग्राफी’ परीक्षण की सहमति दे दी है।

नयी दिल्ली, पांच जनवरी संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में गिरफ्तार छह में से पांच आरोपियों ने यहां एक अदालत में पेशी के दौरान ‘पॉलीग्राफी’ परीक्षण की सहमति दे दी है।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हरदीप कौर ने सभी आरोपियों मनोरंजन डी, सागर शर्मा, अमोल धनराज शिंदे, नीलम आजाद, ललित झा और महेश कुमावत की पुलिस हिरासत भी आठ दिन के लिए बढ़ा दी।

दिल्ली पुलिस ने आरोपियों को उनकी हिरासत अवधि समाप्त होने के बाद आरोपियों को अदालत में पेश कर एक अर्जी दायर की, जिसके बाद न्यायाधीश ने उनकी हिरासत बढ़ा दी।

आजाद को छोड़कर सभी आरोपियों ने परीक्षण के लिए अपनी सहमति अदालत के समक्ष दे दी है।

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने सभी आरोपियों के ‘पॉलीग्राफी’ परीक्षण का अनुरोध करते हुए अदालत में एक अर्जी दायर की थी।

उल्लेखनीय है कि 2001 में संसद पर हुए आतंकवादी हमले की बरसी पर 13 दिसंबर को दो व्यक्ति सागर शर्मा और मनोरंजन डी. शून्य काल के दौरान दर्शक दीर्घा से लोकसभा सदन में कूद गए थे, फिर उन्होंने ‘कैन’ से पीली गैस छोड़ी थी और नारे लगाए थे, जिसके बाद सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया था। उसी समय दो अन्य आरोपियों अमोल शिंदे और आजाद ने संसद के बाहर ‘कैन’ से रंगीन गैस छोड़ते हुए “तानाशाही नहीं चलेगी” के नारे लगाए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\