विदेश की खबरें | मृत भारतीय-अमेरिकी छात्र के माता-पिता ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. अमेरिका में जान गंवाने वाले इलिनॉय अर्बाना-शैंपेन विश्वविद्यालय (यूआईयूसी) के 18 वर्षीय छात्र के माता-पिता ने स्कूल के पुलिस विभाग के खिलाफ लापरवाही बरतने की शिकायत दर्ज कराई है। छात्र को पिछले सप्ताह हाइपोथर्मिया के लक्षणों के साथ मृत पाया गया था।
न्यूयॉर्क, 27 जनवरी अमेरिका में जान गंवाने वाले इलिनॉय अर्बाना-शैंपेन विश्वविद्यालय (यूआईयूसी) के 18 वर्षीय छात्र के माता-पिता ने स्कूल के पुलिस विभाग के खिलाफ लापरवाही बरतने की शिकायत दर्ज कराई है। छात्र को पिछले सप्ताह हाइपोथर्मिया के लक्षणों के साथ मृत पाया गया था।
हाइपोथर्मिया में, अत्यधिक ठंड के कारण शरीर का तापमान बहुत कम हो जाता है।
अकुल बी. धवन बीते शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे से कुछ समय पहले कथित तौर पर लापता हो गए थे और लगभग 10 घंटे बाद वह अमेरिकी राज्य इलिनॉय के अर्बाना में स्थित विश्वविद्यालय परिसर के पास स्थित एक इमारत के पिछले हिस्से में मृत पाए गए थे।
‘यूएसए टुडे’ ने इलिनॉय विश्वविद्यालय पुलिस के हवाले से कहा कि धवन के दोस्त ने बताया कि वह लगभग एक घंटे से लापता था। मौत के सटीक कारण को जानने के लिए परिसर की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
इलिनॉय राज्य पुलिस और शैंपेन काउंटी कोरोनर कार्यालय ने कहा कि मंगलवार को किए गए पोस्टमार्टम के प्रारंभिक निष्कर्षों के आधार पर हाइपोथर्मिया के लक्षण दिखने की बात कही गई है।
ईश धवन और रितु धवन ने बुधवार को कहा कि उनके बेटे के फोन पर लोकेशन-ट्रैकिंग डेटा के अनुसार उनका बेटा वहां से सिर्फ 400 फुट की दूरी पर पाया गया। उसके इसी स्थान से लापता हो जाने की सूचना दी गई थी।
द न्यूज-गजट के अनुसार, पिछले साल सितंबर में 18 साल की उम्र पूरी करने वाले धवन ने अपने माता-पिता के विरोध के बावजूद रोबोटिक्स का अध्ययन करने के लिए इलिनॉय विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग में दाखिला लिया था, लेकन उनके माता-पिता चाहते थे कि वह घर के नजदीक ही रहें।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)