खेल की खबरें | पलक, रुतुजा और बाजवा ने राष्ट्रीय खेलों में दूसरा स्वर्ण पदक जीता
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज हरियाणा की पलक गूलिया, महाराष्ट्र की टेनिस स्टार रुतुजा भोसले और स्कीट निशानेबाज पंजाब के अंगद वीर बाजवा ने रविवार को यहां मौजूदा राष्ट्रीय खेलों में अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता।
पणजी, पांच नवंबर एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज हरियाणा की पलक गूलिया, महाराष्ट्र की टेनिस स्टार रुतुजा भोसले और स्कीट निशानेबाज पंजाब के अंगद वीर बाजवा ने रविवार को यहां मौजूदा राष्ट्रीय खेलों में अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता।
पलक ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के बाद महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में भी स्वर्ण पदक जीता। हरियाणा की ही रिदम सांगवान और दृष्टि सांगवान ने इस स्पर्धा में रजत और कांस्य पदक जीते। बाजवा ने परिनाज ढिल्लों के साथ मिलकर मिश्रित टीम स्कीट स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
तीसरे स्थान पर चल रहे हरियाणा के स्वर्ण पदकों की संख्या 48 तक पहुंच गई है।
महाराष्ट्र 67 स्वर्ण, 61 रजत और 65 कांस्य पदक सहित कुल 193 पदक के साथ शीर्ष बना हुआ है।
सेना खेल नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) 52 स्वर्ण के साथ दूसरे स्थान पर है।
ओडिशा ने महिला फुटबॉल में मणिपुर को पेनल्टी शूट आउट में हराकर खिताब जीता। नियमित और अतिरिक्त समय के बाद दोनों टीम 1-1 से बराबर थी जिसके बाद ओडिशा ने पेनल्टी में 4-2 से जीत दर्ज की।
हरियाणा ने पश्चिम बंगाल को 1-0 से हराकर महिला फुटबॉल का कांस्य पदक जीता।
एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता तमिलनाडु के अभय सिंह ने राज्य के अपने साथी और दूसरे वरीय वेलावन सेंथिलकुमार को 11-7 12-10 11-6 से हराकर पुरुष एकल का स्वर्ण पदक जीता।
गोवा की आकांक्षा सालुंखे ने तमिलनाडु की पूजा आरती को 11-5 11-4 11-3 से हराकर महिला वर्ग का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
इस बीच रुतुजा ने महिला युगल के बाद मिश्रित युगल का खिताब भी जीता। उन्होंने अर्जुन काधे के साथ मिलकर तमिलनाडु के एन जीवन और सी साई समिता की जोड़ी को 6-3 6-1 से हराया।
पुरुष एकल में उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ विश्वकर्मा ने अपने राज्य के सिद्धार्थ रावत को 6-4 1-6 7-6 से हराकर स्वर्ण पदक जीता जबकि महिला एकल में शीर्ष वरीय वैदेही चौधरी ने तेलंगाना की रश्मिका श्रीवाली को 7-5 7-6 से हराया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)