खेल की खबरें | ऑस्ट्रेलिया के 391 रन के जवाब में पाकिस्तान की ठोस शुरूआत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. स्टंप्स के समय शफीक 45 और अजहर 30 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 70 रन की अटूट साझेदारी कर ली है। पाकिस्तान की टीम अब भी ऑस्ट्रेलिया से 301 रन पीछे है और उसके नौ विकेट बचे हुए है।

स्टंप्स के समय शफीक 45 और अजहर 30 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 70 रन की अटूट साझेदारी कर ली है। पाकिस्तान की टीम अब भी ऑस्ट्रेलिया से 301 रन पीछे है और उसके नौ विकेट बचे हुए है।

इससे पहले हरफनमौला कैमरून ग्रीन और विकेटकीपर एलेक्स कैरी की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 135 रन की शानदार साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 391 रन बनाये।

ग्रीन ने 163 गेंद की पारी में नौ चौके की मदद से 79 रन बनाये जबकि कैरी ने 105 गेंद की पारी में 67 रन बनाने के दौरान सात बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया।

पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और टीम में वापसी कर रहे 19 साल के गेंदबाज नसीम शाह ने चार- चार विकेट लिये।

ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 232 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर से की लेकिन बायें हाथ के बल्लेबाज कैरी और दायें हाथ के बल्लेबाज ग्रीन ने दिन के शुरुआती सत्र में पाकिस्तान के गेंदबाजों को ज्यादा मौके नहीं दिये।

कैरी जब 27 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो हसन अली की गेंद पर अंपायर अलीम दर ने उन्हें आउट करार दिया। रिव्यू के बाद हांलांकि टेलीविजन रिप्ले में हालांकि दिखा की गेंद बल्ले से दूर से निकल रही थी और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के दस्ताने में जाने से पहले शायद विकेट को हल्का का छूते हुए निकल गयी थी।

उन्होंने ऑफ स्पिनर साजिद खान के खिलाफ लगातार दो चौके जड़कर 73 गेंद में दौरे का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया।

दूसरे छोर पर ज्यादा सतर्कता के साथ बल्लेबाजी कर रहे ग्रीन ने साजिद और वामहस्त स्पिनर नौमान अली के खिलाफ कदमों का शानदार इस्तेमाल किया। उन्होंने साजिद की गेंद पर मिड ऑन में ड्राइव लगाकर दो रन लेने के साथ ही 117 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।

नौमान अली ने पारी के 120वें ओवर की आखिरी गेंद पर कैरी को पगबाधा कर इस शानदार साझेदारी को तोड़ा। इसके पांच ओवर बाद नसीम शाह ने ग्रीन को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को दोहरा झटका दिया। इस समय टीम का स्कोर सात विकेट पर 353 रन था।

कप्तान पैट कमिंस (नाबाद 11) पुछल्ले बल्लेबाजों के योगदान से टीम के स्कोर को 391 तक खींचने में सफल रहे। शाहीन शाह अफरीदी ने शानदार यॉर्कर पर मिशेल स्वेपसन (09) को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की पारी को खत्म किया।

कमिंस ने इसके बाद पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (11) को पगबाधा कर ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दिलायी लेकिन इसके बाद शफीक और अजहर ने संभल कर बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीम को कोई मौका नहीं दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\