कश्मीर को भारत का हिस्सा दिखाने पर पाकिस्तान के PTV न्यूज ने दो पत्रकारों को किया बर्खास्त

पाकिस्तान के सरकार संचालित पीटीवी न्यूज चैनल ने कश्मीर को भारत का हिस्सा दिखाने वाला देश का नक्शा प्रसारित करने के लिए दो पत्रकारों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. घटना छह जून की है, जिसे पाकिस्तानी संसद में आठ जून को उठाया गया था. भारत का स्पष्ट रुख है कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर और अकसाई चिन दोनों भारत का अभिन्न अंग है.

कश्मीर को भारत का हिस्सा दिखाने पर पाकिस्तान के PTV न्यूज ने दो पत्रकारों को किया बर्खास्त
PTV न्यूज (Photo Credits: YouTube)

इस्लामाबाद, 12 जून: पाकिस्तान (Pakistan) के सरकार संचालित पीटीवी न्यूज चैनल ने कश्मीर को भारत का हिस्सा दिखाने वाला देश का नक्शा प्रसारित करने के लिए दो पत्रकारों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. घटना छह जून की है, जिसे पाकिस्तानी संसद में आठ जून को उठाया गया था. इसके बाद सीनेट अध्यक्ष सादिक संजरानी (Sadiq Sanjrani) ने इस मुद्दे को सूचना और प्रसारण पर स्थायी समिति को कार्रवाई के लिए भेज दिया.

पाकिस्तान टेलीविजन (पीटीवी) प्रबंधन ने सात जून को सोशल मीडिया पर कहा था कि वह मुद्दे की जांच कर रहा है और इस बड़ी चूक के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसके बाद 10 जून को चैनल के दो कर्मचारियों पर इस घटनाक्रम की गाज गिरी.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक: ओवैसी की रैली में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ चिल्लाने वाली युवती अमूल्या लियोना को मिली जमानत

पीटीवी ने ट्वीट किया, "पाकिस्तान के नक्शे की गलत तस्वीर छह जून को पीटीवी पर प्रसारित होने के मामले में जांच के लिए बनाई गयी समिति की सिफारिशों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए पीटीवी प्रबंधन ने दो अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है जो इस पेशेवर लापरवाही के जिम्मेदार पाये गये हैं."

चैनल ने कर्मचारियों के नाम नहीं बताये लेकिन कहा कि लापरवाही को लेकर कतई बर्दाश्त नहीं करने की उसकी नीति है. इससे पहले विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी तथा मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने भी कार्रवाई की मांग की थी. पाकिस्तान अपने आधिकारिक नक्शे में कश्मीर को अपना हिस्सा दिखाता है. भारत का स्पष्ट रुख है कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) और अकसाई चिन दोनों भारत का अभिन्न अंग है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Team India Schedule For ICC WTC 2025–27 Cycle: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप वर्तमान चक्र में भारत के लिए अगला चरण बेहद अहम, जानें कितनी सीरीज बची हैं और कहां-कहां होंगे मुकाबले

ICC WTC 2025–27 Points Table: इंग्लैंड को हराकर टीम इंडिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग, टॉप पर कायम ऑस्ट्रेलिया, यहां देखें बाकि टीमों का हाल

WI vs PAK 3rd T20I 2025 Scorecard: पाकिस्तान ने तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज को 13 रन से हराकर सीरीज़ 2-1 से जीती, साहिबजादा फरहान और नवाज़ चमके, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

\