विदेश की खबरें | पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने महत्वपूर्ण दस्तावेजों के लिए पोलियो टीकाकरण को अनिवार्य बनाया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा की प्रांतीय सरकार ने फैसला किया है कि वह अब पोलियो टीकाकरण से इनकार करने वाले परिवारों को जन्म, मृत्यु या विवाह प्रमाण-पत्र जारी नहीं करेगी। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पेशावर, 23 दिसंबर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा की प्रांतीय सरकार ने फैसला किया है कि वह अब पोलियो टीकाकरण से इनकार करने वाले परिवारों को जन्म, मृत्यु या विवाह प्रमाण-पत्र जारी नहीं करेगी। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
यह कदम प्रांत में जारी पोलियो उन्मूलन अभियान को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों का हिस्सा है।
अधिकारियों ने बताया कि नए निर्देश के तहत, व्यक्तियों को इन आवश्यक दस्तावेजों को जारी करवाने के लिए यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके बच्चों का पोलियो टीकाकरण हो।
यह निर्देश विशेष रूप से पेशावर और उसके आसपास के क्षेत्रों तथा निकटवर्ती ग्राम परिषदों को ध्यान में रखकर जारी किया गया है, जिसका उद्देश्य उन क्षेत्रों में टीकाकरण दर में सुधार लाना है जहां टीकाकरण के प्रति विरोध एक चुनौती बना हुआ है।
पेशावर के उपायुक्त द्वारा हाल में जारी एक अधिसूचना में जिला स्वास्थ्य अधिकारी और चिकित्सा अधिकारी को चेतावनी दी गई है कि आदेश का पालन न करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इस निर्णय से यह सुनिश्चित होगा कि हर बच्चे का टीकाकरण हो। हम भविष्य की पीढ़ियों को पोलियो से बचाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)