पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम समझौते का किया उल्लंघन

पाकिस्तानी सैनिकों ने मंगलवार को सुबह जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बिना उकसावे के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को निशाना बनाकर गोलियां चलाईं और संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

BSF (Photo: Wikimedia Commons)

जम्मू, 6 सितंबर : पाकिस्तानी सैनिकों ने मंगलवार को सुबह जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बिना उकसावे के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को निशाना बनाकर गोलियां चलाईं और संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि जम्मू जिले के अरिना सेक्टर में हुई गोलीबारी का बीएसएफ ने भी ‘‘माकूल जवाब’’ दिया. बीएसएफ के उप निरीक्षक जनरल एस. पी. एस. संधू ने कहा, ‘‘ आज सुबह, पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा बीएसएफ के गश्ती दल पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की गई, जिसका जम्मू के सतर्क बीएसएफ कर्मियों ने माकूल जवाब दिया.’’ यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री धामी ने 200 वंचित बालिकाओं के लिए बनाए गए आश्रय गृह का किया लोकार्पण

बीएसएफ जम्मू के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में भारत की ओर से कोई हताहत नहीं हुआ है. भारत और पाकिस्तान फरवरी 2020 में जम्मू-कश्मीर में सीमाओं के लिए नए सिरे से एक संघर्ष विराम समझौते पर सहमत हुए थे. समझौते के तहत नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थानीय निवासियों ने खेती फिर से शुरू की थी.

Share Now

\