विदेश की खबरें | पाकिस्तान ने बलूचिस्तान में स्टेशन पर धमाके के बाद रेल सेवाएं स्थगित कीं

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. इन धमाकों में सैनिक और रेलवे कर्मी भी मारे गए थे। कुल 26 लोगों की जान गई थी।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

इन धमाकों में सैनिक और रेलवे कर्मी भी मारे गए थे। कुल 26 लोगों की जान गई थी।

पाकिस्तान रेलवे ने एक बयान में बताया कि रेल सेवाएं सुरक्षा कारणों से चार दिन के लिए स्थगित की जाएंगी।

अधिकारियों ने बताया कि यह हमला शनिवार को बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा शहर के स्टेशन पर हुआ। इस हमले की जिम्मेदारी अलगाववादी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है। हमले में कम से कम 62 लोग घायल भी हुए।

प्रांत के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती के अनुसार, प्रांतीय सरकार ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति एकजुटता जताने के लिए तीन दिन के शोक की घोषणा की और कहा कि सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। साथ ही उन्होंने अलगाववादियों के खिलाफ ‘‘पूरी ताकत के साथ’’ पलटवार करने का संकल्प लिया।

गृह मंत्री मोहसिन नकवी स्थिति का जायजा लेने के लिए रविवार को क्वेटा आए थे। बुगती ने नकवी के साथ बैठक के बाद यह बयान दिया। नकवी के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि प्राधिकारी ‘‘आतंकवादियों को कुचलने पर निर्णायक कदम’’ उठाएंगे और ‘‘आतंकवाद के दंश’’ से निपटने में स्थानीय बलूचिस्तान सरकार का समर्थन करेंगे।

रेल सेवाएं बलूचिस्तान की अर्थव्यवस्था का प्रमुख हिस्सा है। सैकड़ों लोग हर दिन रेलगाड़ियों से क्वेटा से देश के अन्य हिस्सों की यात्रा करते हैं। रेलगाड़ियां खाद्य सामग्री तथा अन्य सामान भी लाती-ले जाती हैं।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Zimbabwe vs Afghanistan 2nd Test 2025 Day 4 Live Streaming: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच आज खेला जाएगा चौथे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

ICC WTC 2023–25 Final Points Table: ऑस्ट्रेलिया के हाथों सीरीज हार कर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से बाहर! दक्षिण अफ्रीका से फाइनल में भिड़ेंगे कंगारू, देखें डब्ल्यूटीसी फाइनल पॉइंट टेबल

Delhi to Meerut RRTS: पीएम मोदी आज करेंगे 'नमो भारत' कॉर‍िडोर के दिल्ली रूट का उद्घाटन

IND vs AUS 5th Test 2025 Day 3 Scorecard: टीम इंडिया की WTC फाइनल की उम्मीदें टूटी! ऑस्ट्रेलिया ने 5वें टेस्ट में 6 विकेट से हारकर 3-1 से 10 साल बाद बॉर्डर- गवास्कर ट्राफी पर जमाया कब्ज़ा, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\