इस्लामाबाद, 12 अगस्त : पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को सतह से सतह पर प्रहार करने वाली परमाणु क्षमता संपन्न बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया जो 290 किलोमीटर तक के लक्ष्यों पर निशाना साध सकती है. सेना ने एक बयान में कहा कि बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का सफल प्रशिक्षण प्रक्षेपण का उद्देश्य सैन्य रणनीतिक बल कमान की अभियान संबंधी तैयारियों को सुनिश्चित करना तथा शस्त्र प्रणाली के तकनीकी मानदंडों को पुन: मान्यता प्रदान करना था.
बयान के अनुसार इस दौरान सैन्य रणनीतिक बल कमान के कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद अली और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. यह भी पढ़ें: Pakistan Hindu Temple: मरम्मत के बाद हिंदुओं को सौंपा गया मंदिर, अब तक 50 गिरफ्तार, 150 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
सेना के मीडिया प्रकोष्ठ के अनुसार मिसाइल गजनवी में 290 किलोमीटर की रेंज तक अनेक प्रकार के आयुध ले जाने की क्षमता है. पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना, वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को इस सफलता पर बधाई दी.