पाकिस्तान ने एलओसी पर अग्रिम चौकियों, गांवों पर गोलाबारी की

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने किरनी सेक्टर में संघर्ष विराम उल्लंघन तब किया है जब महज 12 घंटे पहले उसने नजदीक के बालाकोट तथा मेंढर सेक्टरों में भी भारी गोलीबारी की थी। इसमें एक मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

जम्मू, 11 अप्रैल पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम चौकियों तथा गांवों पर शनिवार को बड़ी संख्या में मार्टार दागे।

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने किरनी सेक्टर में संघर्ष विराम उल्लंघन तब किया है जब महज 12 घंटे पहले उसने नजदीक के बालाकोट तथा मेंढर सेक्टरों में भी भारी गोलीबारी की थी। इसमें एक मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर किरनी सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मार्टार दागे जिसके बाद भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।

उन्होंने बताया कि अंतिम सूचना मिलने तक सीमा पार से गोलाबारी जारी थी।

प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को रात साढ़े दस बजे पाकिस्तानी सेना ने पुंछ के बालाकोट और मेंढर सेक्टरों को निशाना बनाया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी गोलाबारी में मोहम्मद सईद नामक व्यक्ति का मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जबकि कई अन्य इमारतों को मामूली रूप से क्षति पहुंची। गोलाबारी आधे घंटे से अधिक समय तक जारी रही।

उन्होंने बताया, ‘‘किरनी तथा कस्बा इलाकों में भारी गोलीबारी और गोलाबारी हो रही है...लोगों के बीच घबराहट है जिन्हें भूमिगत बंकरों के भीतर रहने की सलाह दी गई है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\