विदेश की खबरें | पाकिस्तान ने मुंबई हमले जैसी आतंकी साजिश से जुड़ी खबरों को खारिज किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. पाकिस्तान ने मीडिया में किये गये उन दावों को रविवार को खारिज कर दिया, जिसमें “परिप्रेक्ष्य से अलग” कुछ घटनाओं को भारत के खिलाफ “कथित आतंकी साजिश” के रूप में पेश किया गया था। पाकिस्तानी विदेश कार्यालय (एफओ) ने कहा कि मीडिया में “हाल में आतंकवाद से संबंधित गलत दावे” किये गए थे।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

इस्लामाबाद, 21 अगस्त पाकिस्तान ने मीडिया में किये गये उन दावों को रविवार को खारिज कर दिया, जिसमें “परिप्रेक्ष्य से अलग” कुछ घटनाओं को भारत के खिलाफ “कथित आतंकी साजिश” के रूप में पेश किया गया था। पाकिस्तानी विदेश कार्यालय (एफओ) ने कहा कि मीडिया में “हाल में आतंकवाद से संबंधित गलत दावे” किये गए थे।

विदेश कार्यालय ने कहा कि पाकिस्तान के विरुद्ध “आतंकवाद” का विमर्श गढ़ने के लिए, मीडिया में यह खबर प्रसारित की गई कि भारत ने किसी पाकिस्तानी व्हाट्सऐप नंबर से एक संदेश पकड़ा है और महाराष्ट्र में एक खाली नौका जब्त की गई है, जिसपर कुछ हथियार भी थे।

इसने एक बयान में कहा कि भारतीय मीडिया के एक वर्ग ने इन दावों को कुछ इस तरह से पेश किया कि तथाकथित “मुंबई हमले” (26 नवंबर 2008 को हुए) जैसा हमला होने वाला हो और उसके लिए इन दावों को उससे जोड़ने का प्रयास किया गया।

विदेश कार्यालय ने कहा कि इसके अलावा भारतीय मीडिया ने यह खबर भी प्रसारित की कि भारतीय खुफिया एजेंसियों और सीमा पर तैनात सैनिकों को राजौरी पर सीमा पार से घुसपैठ की आशंका के चलते हाई अलर्ट पर रखा गया है।

इसने कहा, “यह और कुछ नहीं बल्कि आतंकवाद के बहाने पाकिस्तान की छवि खराब करने की एक और भारतीय साजिश थी। हम इन आरोपों और भारतीय दावों को सिरे से खारिज करते हैं।”

विदेश कार्यालय ने कहा, “भारत की ओर से आतंकवाद संबंधी उन गलत दावों को पाकिस्तान खारिज करता है, जिसमें परिप्रेक्ष्य से अलग कुछ घटनाओं को भारत के प्रति कथित आतंकी साजिश के रूप में पेश किया गया।”

पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के इस बयान से एक दिन पहले भारतीय अधिकारियों ने शनिवार को कहा था कि मुंबई पुलिस को पाकिस्तान के नंबर वाले मोबाइल फोन से ऐसे संदेश प्राप्त हुए हैं कि शहर में “26/11” जैसा हमला होने की आशंका है और इस संबंध में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

अधिकारियों के अनुसार, एक संदेश में कहा गया था कि छह लोग इस हमले को अंजाम देंगे जबकि दूसरे संदेश में कहा गया था कि मुंबई में 26/11 जैसा हमला होगा।

धमकी भरा यह संदेश मिलने से एक दिन पहले मुंबई के पास रायगढ़ तट पर एक नौका मिली थी जिस पर से एके-47 राइफल और कारतूस बरामद किये गये थे। हालांकि, अधिकारियों ने कहा था कि इसमें आतंकवाद का कोई पहलू नहीं है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\