विदेश की खबरें | पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने आतंकवाद के खिलाफ अभियानगत तैयारियां जारी रखने का निर्देश दिया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने बृहस्पतिवार को अपने शीर्ष कमांडरों को आतंकवाद के खतरे से निपटने के अभियान के लिए तैयार रहने और प्रयास जारी रखने का आदेश दिया।
इस्लामाबाद, 25 अगस्त पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने बृहस्पतिवार को अपने शीर्ष कमांडरों को आतंकवाद के खतरे से निपटने के अभियान के लिए तैयार रहने और प्रयास जारी रखने का आदेश दिया।
सेना ने एक बयान में कहा कि जनरल बाजवा ने रावलपिंडी में जनरल मुख्यालय में 250वें कोर कमांडरों के सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए यह टिप्पणी की।
बयान में कहा गया, "उन्होंने अभियान तैयारियों को जारी रखने और विशेष रूप से खैबर-पख्तूनख्वा व बलूचिस्तान में आतंकवाद का मुकाबला करने के प्रयासों को जारी रखने का निर्देश दिया।"
सम्मेलन के दौरान, बाढ़ की स्थिति और सेना द्वारा चलाए जा रहे राहत व बचाव कार्यों का व्यापक अवलोकन किया गया।
शीर्ष कमांडरों ने अभूतपूर्व बारिश और बाढ़ के कारण हुईं मौतों तथा बुनियादी ढांचे को हुए व्यापक नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए बाढ़ पीड़ितों की पीड़ा को कम करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ने का संकल्प लिया।
जनरल बाजवा ने राहत कार्यों की सराहना करते हुए सेना को बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा, "संकट की इस घड़ी में हर एक प्रभावित व्यक्ति तक राहत पहुंचनी चाहिए।"
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश और बाढ़ ने इस साल जून से अब तक 900 से अधिक लोगों की जान ले ली है और लगभग 1,300 लोग घायल हो गए हैं।
विनाशकारी बाढ़ ने अभूतपूर्व नुकसान पहुंचाया है, जिसके कारण कम से कम 495,259 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसके चलते 3,037 किमी सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और 130 पुल बह गए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)