खेल की खबरें | श्रीलंका के खिलाफ जीत से 83 रन दूर पाकिस्तान

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. पाकिस्तान को गुरुवार को मैच के अंतिम दिन 83 रन की जरूरत होगी जबकि उसके सात विकेट बचे हुए हैं।

पाकिस्तान को गुरुवार को मैच के अंतिम दिन 83 रन की जरूरत होगी जबकि उसके सात विकेट बचे हुए हैं।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को प्रबाथ जयसूर्या (17 रन पर दो विकेट) ने सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (08) और शान मसूद (07) को आउट करके शुरुआती झटके दिए।

नोमान अली (00) के रन आउट होने से पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 38 रन हो गया लेकिन सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (नाबाद 25) और कप्तान बाबर आजम (नाबाद 06) ने टीम को और झटके नहीं लगने दिए।

इससे पहले स्पिनरों अबरार अहमद (68 रन पर तीन विकेट) और नोमान अली (75 रन पर तीन विकेट) ने तीन-तीन और आगा सलमान और शाहीन शाह अफरीदी ने दो-दो विकेट चटकाए जिससे श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में 279 रन पर सिमट गई।

पहली पारी में 149 रन से पिछड़ने वाले श्रीलंका ने दिन की शुरुआत बिना विकेट खोए 14 रन से की। टीम ने लंच तक तीन विकेट पर 94 रन बनाए।

निशान मदुष्का (52) ने अर्धशतक जड़ा लेकिन वह लंच के तुरंत बाद आउट हो गए। पहली पारी में शतक जड़ने वाले धनंजय डिसिल्वा (82) ने नोमान पर दो सीधे छक्के जड़े जिससे श्रीलंका ने बढ़त बनाई लेकिन उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला।

धनंजय को हालांकि ऑफ स्पिनर रमेश मेंडिस (42) के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 76 रन जोड़े। अबरार ने मेंडिस को पगबधा करके इस साझेदारी को तोड़ा।

पाकिस्तान ने इसके बाद दूसरी नई गेंद ली और अफरीदी ने लगातार ओवरों में धनंजय सहित दो विकेट चटकाए। धनंजय ने 118 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के मारे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\