देश की खबरें | ओवैसी ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ 'बत्ती बंद' प्रदर्शन में लिया हिस्सा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) द्वारा बुलाए गए 'बत्ती बंद' प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
हैदराबाद, 30 अप्रैल ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) द्वारा बुलाए गए 'बत्ती बंद' प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने अपने निवास पर इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं से कहा कि यह आंदोलन सफल रहा और उन्होंने इसमें भाग लेने वालों को धन्यवाद दिया।
उन्होंने बताया कि लोगों ने रात नौ बजे से 9:15 बजे तक 15 मिनट के लिए अपनी बत्तियां बंद रखीं।
ओवैसी ने कहा कि इस प्रदर्शन का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को यह संदेश देना है कि यह अधिनियम केवल वक्फ बोर्ड को समाप्त करेगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि यह अधिनियम असंवैधानिक है और संविधान के विभिन्न प्रावधानों का उल्लंघन करता है।
उन्होंने बताया कि एआईएमपीएलबी दो सप्ताह बाद मानव शृंखला और गोलमेज सम्मेलन जैसे कार्यक्रमों का आयोजन भी करेगी।
ओवैसी ने कहा कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक केंद्र सरकार इस अधिनियम को वापस नहीं लेती। 'बत्ती बंद' प्रदर्शन इस आंदोलन का ही हिस्सा है।
इसके साथ ही ओवैसी ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इस बात पर दुख जताया कि पीड़ित हिंदुओं का धर्म पूछकर उन्हें निशाना बनाया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)