देश की खबरें | कर्नाटक में अब तक 8.25 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ : राज्य स्वास्थ्य विभाग

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. वरिष्ठ नागरिकों के लिए कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान के शुरू होने के साथ कुल 4,942 लोगों को टीके की खुराक दी गयी, जिससे राज्य में टीका लेने वालों की संख्या बढ़कर अब तक 8.25 लाख हो गयी है। कर्नाटक सरकार ने इस बारे में बताया।

बेंगलुरु, दो मार्च वरिष्ठ नागरिकों के लिए कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान के शुरू होने के साथ कुल 4,942 लोगों को टीके की खुराक दी गयी, जिससे राज्य में टीका लेने वालों की संख्या बढ़कर अब तक 8.25 लाख हो गयी है। कर्नाटक सरकार ने इस बारे में बताया।

राज्य में सोमवार को 199 सत्रों में टीका लेने वाले 2,264 लोग 60 साल से अधिक उम्र के और पहले से गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45-60 साल की उम्र के 624 लोग थे।

कोविड-19 टीकाकरण का देशव्यापी अभियान 16 जनवरी को शुरू हुआ था, लेकिन उस वक्त यह अभियान सिर्फ स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के टीकाकरण तक सीमित था।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को साझा जानकारी के अनुसार सोमवार को 60 साल से अधिक आयुवर्ग के और पहले से गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को कोविशील्ड का टीका लगाया गया।

विभाग के अनुसार मंगलवार को 88 सत्र स्थलों में 6,760 लोगों को टीका देने की योजना है।

इन्फोसिस के संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति, उनकी पत्नी सुधा मूर्ति, अन्य सह संस्थापक क्रिस गोपालकृष्णन एवं 100 वर्षीय एक बुजुर्ग राज्य में सोमवार को टीका लेने वालों में शामिल थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\