Mumbai Ganesh Utsav: मुंबई में गणेश उत्सव के दूसरे दिन 66,000 से अधिक मूर्तियों का विसर्जन

मुंबई में गणेश उत्सव के दूसरे दिन विभिन्न जलाशयों में 66,000 से अधिक मूर्तियों का विसर्जन किया गया. नगर निगम के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

Ganesh (img: Wikimedia Commons)

मुंबई, 10 सितंबर : मुंबई में गणेश उत्सव के दूसरे दिन विभिन्न जलाशयों में 66,000 से अधिक मूर्तियों का विसर्जन किया गया. नगर निगम के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. गणेश उत्सव शनिवार को आरंभ हुआ जिसमें बड़ी संख्या में शहर में लोगों और ‘सार्वजनिक मंडलों’ (जन समूहों) ने घरों तथा सामुदायिक पंडालों में भगवान गणेश की मूर्तियां स्थापित कीं.

मूर्तियों का विसर्जन डेढ़ दिन बाद रविवार दोपहर से शुरू किया गया. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के अधिकारियों ने बताया कि रविवार तड़के तीन बजे तक समुद्र, अन्य जलाशयों और कृत्रिम तालाबों में 66,339 मूओं का विसर्जन किया गया. बीएमसी ने कहा, ‘‘विसर्जन के दौरान कहीं से भी कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आयी है.’’ यह भी पढ़ें: Mumbai Local Train Update: मुंबई की हार्बर लाइन की लोकल ट्रेन सेवा ठप! नेरुल स्टेशन के पास ओवरहेड उपकरण की समस्या से यातायात बाधित, सुबह, सुबह यात्री परेशान

बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को घरों में स्थापित 65,894 मूर्तियों, सार्वजनिक रूप से स्थापित 420 मूर्तियों और 25 'हरतालिका' मूर्तियों का विसर्जन किया गया. प्राकृतिक जलाशयों में प्रदूषण से बचने के लिए बनाए गए कृत्रिम तालाबों में करीब 30 हजार मूर्तियों का विसर्जन किया गया. दस दिवसीय गणपति उत्सव के दौरान श्रद्धालु डेढ़ दिन, पांच दिन, सात दिन और आखिरी दिन (अनंत चतुर्दशी) पर गणपति को विदाई देते हैं.

Share Now

\