देश की खबरें | पिछले 24 घंटे में रिकार्ड संख्या में 12 लाख से अधिक कोविड-19 नमूनों की जांच की गयी :केंद्र
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 20 सिंतबर केंद्र सरकार ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में एक अहम पड़ाव पार करते हुए देश में पिछले 24 घंटे में रिकार्ड संख्या में 12 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई। देश में इस तरह की अबतक कुल 6.36 करोड़ जांच हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह देश में कोविड-19 जांच की बुनियादी ढांचों में उल्लेखनीय मजबूती का परिचायक है। प्रतिदिन की जांच के लिहाज से भारत उन देशों में शामिल है, जहां सर्वाधिक जांच हो रही है।

यह भी पढ़े | Bandh in Punjab and Haryana: कृषि बिल को लेकर पंजाब और हरियाणा 25 सितंबर को बंद, सरकार ने फैसले को वापस नहीं लिया तो BKU का भी रहेगा समर्थन.

भारत में अप्रैल में प्रतिदिन जहां महज 10,000 जांच होती थी, शनिवार को वह बढ़कर 12,06,806 हो गयी।

मंत्रालय ने कहा कि आखिरी एक करोड़ जांच महज पिछले नौ दिनों में हुई है और प्रति दस लाख आबादी पर जांच बढ़कर 46,131 हो गयी है।

यह भी पढ़े | Farm Bills: दुष्यंत चौटाला बोले- जिस दिन MSP सिस्टम पर कोई खतरा आया, उसी दिन हरियाणा के डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा दे दूंगा.

मंत्रालय ने कहा, ‘‘ अधिक संख्या में जांच से संक्रमित व्यक्तियों की शीघ्र पहचान हो जाती है और उनका समय पर उपचार हो जाता है। इससे अंतत: मृत्यु दर में कमी आती है।’’

मंत्रालय के अनुसार प्रमाणों से खुलासा हो गया है कि अधिक संख्या में जांच होने से संक्रमण की कम दर रहती है और प्रतिदिन संक्रमण दर में भारी गिरावट से पता चला है कि संक्रमण के फैलने की दर नियंत्रित हो रही है।

मंत्रालय ने कहा कि अधिक संख्या में जांच ‘इस वायरस को फैलने से रोकने की’ रणनीति का अभिन्न हिस्सा है और राज्यों को सलाह दी गयी है कि इस बीमारी के लक्षण वाले जिस किसी व्यक्ति की ‘रैपिड एंटीजन टेस्ट’ की रिपोर्ट नेगेटिव आती है उसकी आरटी-पीसीआर जांच करायी जाए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)