देश की खबरें | सत्ता के लालच में उद्धव ने गलत रास्ता चुना: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री यादव
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके सहयोगियों को उपचुनावों में मिली शानदार जीत के लिए बधाई दी और कहा कि शिवसेना-उद्धव बाला साहेब ठाकरे (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सत्ता के लालच में गलत रास्ता चुना।
भोपाल, 23 नवंबर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके सहयोगियों को उपचुनावों में मिली शानदार जीत के लिए बधाई दी और कहा कि शिवसेना-उद्धव बाला साहेब ठाकरे (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सत्ता के लालच में गलत रास्ता चुना।
यादव ने पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में पार्टी की जीत का जश्न मनाने के लिए यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कि चुनाव परिणाम उद्धव ठाकरे और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा-शरदचंद्र पवार) के लिए एक सबक है।
उन्होंने कहा कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना आशीर्वाद दिया और महाराष्ट्र, झारखंड और अन्य राज्यों में भाजपा को वोट दिया।
यादव ने दोहराया कि शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की आत्मा उस दिन बहुत दुखी हुई होगी, जब उनकी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था।
उन्होंने कहा, “बाला साहब ने जीवन भर कांग्रेस के खिलाफ लड़ाई लड़ी लेकिन दुर्भाग्य से मुझे कहना पड़ रहा है कि उद्धव ठाकरे ने गलत रास्ता चुना क्योंकि वह सत्ता के लालच में थे।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने 2019 में भाजपा-शिवसेना गठबंधन के पक्ष में जनादेश दिया था लेकिन कांग्रेस जोड़-तोड़ करके सत्ता में आई।
उन्होंने कहा, “अब महाराष्ट्र की जनता ने भाजपा और उसके सहयोगियों को स्पष्ट जनादेश दिया, जिससे साबित होता है कि उस समय जो कुछ भी किया गया वह गलत था।”
यादव ने कहा कि कांग्रेस नकारात्मकता की राजनीति में लिप्त है इसलिए उसने पहले देश और फिर राज्यों को खो दिया।
उन्होंने कहा, “कांग्रेस और उसके नेता अपने आंतरिक कलह में लगे हुए हैं। हमारे लिए देश पहले है लेकिन कांग्रेस के लिए परिवार पहले है।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)