देश की खबरें | हमारा ध्यान शुरू में गोल खाने से बचने और हावी होकर खेलने पर है: हॉकी मिडफील्डर नीलकांत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय हॉकी टीम के मिडफील्डर नीलकांत शर्मा ने कहा कि अगले साल होने वाले विश्वकप से पहले टीम का ध्यान शुरू में गोल खाने से बचने और हावी होकर खेलने पर है।
नयी दिल्ली, 29 सितंबर भारतीय हॉकी टीम के मिडफील्डर नीलकांत शर्मा ने कहा कि अगले साल होने वाले विश्वकप से पहले टीम का ध्यान शुरू में गोल खाने से बचने और हावी होकर खेलने पर है।
पिछले महीने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के अभियान का निराशाजनक अंत हुआ था और उसे फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 0-7 से करारी हार का सामना करना पड़ा था। मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम ने पहले हाफ में ही पांच गोल खा दिए थे।
नीलकांत ने यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा,‘‘ हम शिविर शुरू होने के बाद से ही राष्ट्रमंडल खेलों के अपने मैचों के वीडियो देख रहे हैं और हम यह सुनिश्चित करने पर काम कर रहे हैं कि हम भविष्य में शुरू में गोल न खाएं।’’
उन्होंने कहा,‘‘ यदि हम दमदार शुरुआत करते हैं तो फिर पूरे मैच में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।’’
विश्व कप में भारत को इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स के साथ ग्रुप डी में रखा गया है। भारत अपना पहला मैच प्रतियोगिता के पहले दिन 13 जनवरी को राउरकेला में स्पेन से खेलेगा।
नीलकांत ने कहा,‘‘ विश्वकप के ग्रुप चरण में हमें कुछ मजबूत टीमों का सामना करना पड़ेगा और ऐसे में अच्छी शुरुआत बेहद महत्वपूर्ण होगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य किसी भी हाल में विश्वकप में पदक जीतना है। उम्मीद है कि हम नॉकआउट में आसानी से क्वालीफाई कर जाएंगे भले ही हमारा सामना ग्रुप चरण में मजबूत टीमों से है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)