देश की खबरें | सैफ अली खान पर हमले का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहा विपक्ष: मंत्री
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने बृहस्पतिवार को कहा कि विपक्ष हिंदी फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमले का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहा है और दावा किया कि अभिनेता के उपनाम के कारण मामले को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।
मुंबई, 16 जनवरी महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने बृहस्पतिवार को कहा कि विपक्ष हिंदी फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमले का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहा है और दावा किया कि अभिनेता के उपनाम के कारण मामले को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।
कदम ने एक टीवी चैनल को बताया कि यह घटना ‘‘चोरी के प्रयास’’ का मामला है और अपराधी की पहचान कर ली गई है तथा उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा।
मंत्री ने जोर देकर कहा कि मुंबई एक सुरक्षित जगह है और विपक्ष पुलिस को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है।
खान (54) पर बुधवार देर रात बांद्रा में बहुमंजिला इमारत के 12वीं मंजिल पर स्थित उनके अपार्टमेंट में एक घुसपैठिये ने चाकू से कई वार किए।
लीलावती अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि आपातकालीन सर्जरी के बाद अभिनेता की हालत ‘खतरे से बाहर’ है। घटना के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया था।
घटना ‘सतगुरु शरण’ बिल्डिंग में उनके घर पर रात करीब ढाई बजे हुई। घुसपैठिया मौके से फरार हो गया।
कदम ने कहा कि सैफ अली खान पर हमले को पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या और अभिनेता सलमान खान को दी गई धमकियों से जोड़ने की कोई जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘घुसपैठिए की पहचान कर ली गई है और उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा।’’ उन्होंने दावा किया कि अभिनेता के खान उपनाम के कारण मामले को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष केवल इस घटना का राजनीतिकरण करना चाहता है। मुंबई सुरक्षित है और विपक्ष पुलिस को बदनाम कर रहा है।’’
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) (राकांपा-एसपी) के नेता जितेंद्र आव्हाड ने दावा किया कि सैफ अली खान को जिस तरह की चोट आई है, उससे पता चलता है कि हमलावर उन्हें मारना चाहता था।
महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्षी दल राकांपा (एसपी) के नेता आव्हाड ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दावा किया कि खान को उनके बेटे का नाम तैमूर रखने पर कट्टरपंथियों द्वारा निशाना बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि खान के शरीर पर चोट के छह निशान हैं, जिनमें से दो गंभीर हैं और चाकू से एक वार रीढ़ की हड्डी में किया गया है।
आव्हाड ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया यही प्रतीत होता है कि हमलावर उन्हें मारना चाहता था।’’ उन्होंने कहा कि इस बात की जांच की जानी चाहिए कि क्या हमले की साजिश पहले से रची गई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)