बंगाल में सिर्फ माफिया उद्योग चलने दिया गया : प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वोट बैंक की राजनीति के लिए तुष्टिकरण का ‘खेला’ खेल रही हैं। उन्होंने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव विधायक, मंत्री या मुख्यमंत्री को बदलने का नहीं बल्कि ‘सोनार बांग्ला’ के निर्माण का संकल्प है।
खड़गपुर, 20 मार्च : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) वोट बैंक की राजनीति के लिए तुष्टिकरण का ‘खेला’ खेल रही हैं. उन्होंने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव विधायक, मंत्री या मुख्यमंत्री को बदलने का नहीं बल्कि ‘सोनार बांग्ला’ के निर्माण का संकल्प है. यह भी पढ़े: आपका ये उत्साह साफ-साफ कह रहा है कि बंगाल में इस बार बीजेपी सरकार आएगी-पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि पिछले दस वर्षों में तृणमूल सरकार ने हर वो काम किया जो रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसरों को रोकने वाला था. मोदी ने कहा, ‘‘तृणमूल के वसूली गिरोहों, सिंडिकेट के कारण अनेक पुराने उद्योग बंद हो गए. यहां सिर्फ एक ही उद्योग चलने दिया गया- माफिया उद्योग.’’
उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री या तृणमूल कांग्रेस का नाम लिए बगैर कहा कि सुबर्ण रेखा नदी और कंसवती नदी में अवैध खनन के तार कहां से जुड़े हैं, यह हर किसी को मालूम है. पश्चिम बंगाल में इस माह के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसमें जीत के लिए तृणमूल कांग्रेस और भाजपा अपना पूरा जोर लगा रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने अपनी चुनावी रैली में राज्य की मुख्यमंत्री पर जम कर निशाना साधा और आरोप लगाया, ‘‘ममता दीदी बर्बरता का स्कूल चलाती हैं, जिसके पाठ्यक्रम में तोलाबाजी (उगाही), कट मनी, सिंडिकेट और अराजकता शामिल है.’’
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बंगाल में आज केवल एक ही रास्ता है और वह है ‘‘भाइपो’’ (भतीजे) का रास्ता और इससे गुजरे बिना कोई काम नहीं होता. प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र ने लोगों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं लेकिन राज्य की मुख्यमंत्री केंद्र की योजनाओं को रोकने के लिए दीवार की तरह खड़ी हैं. उन्होंने कहा कि अब बंगाल में खेला खत्म होगा और विकास शुरू होगा.
उन्होंने आरोप लगाया कि ममता सरकार ने बंगाल को लूट-मार, भ्रष्टाचार और कुशासन से भरे दस साल दिए.
मोदी ने कांग्रेस, वाम दल और तृणमूल कांग्रेस पर दशकों तक राज्य का विकास नहीं होने देने का भी आरोप लगाया. अपने भाषण में उन्होंने राज्य की जनता से भाजपा को सत्ता में लाने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा ही बंगाल की असली पार्टी है.