देश की खबरें | महाराष्ट्र में केवल पर्यावरण के अनुकूल वाले विकास को बढ़ावा दिया जाएगा: आदित्य

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने शनिवार को कहा कि भगवान हनुमान का जन्म स्थान माने जाने वाला नासिक जिले के अंजनेरी पर्वत को पारिस्थितिकी को नुकसान पहुंचाए बिना विकसित किया जाएगा।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, सात नवंबर महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने शनिवार को कहा कि भगवान हनुमान का जन्म स्थान माने जाने वाला नासिक जिले के अंजनेरी पर्वत को पारिस्थितिकी को नुकसान पहुंचाए बिना विकसित किया जाएगा।

उन्होंने ट्वीट किया कि पहाड़ी को मुले गाँव से जोड़ने के लिए वन भूमि से गुजरने वाली प्रस्तावित 14 किलोमीटर की सड़क नहीं बनेगी, क्योंकि स्थानीय लोगों ने इस कदम का विरोध किया है।

यह भी पढ़े | दिल्ली में इस साल डेंगू से एक भी व्यक्ति की नहीं गई जान, CM केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को सक्रिय भागीदारी के लिए बधाई दी.

आदित्य ठाकरे ने ट्वीट किया, ‘‘एमवीए सरकार सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मैंने इस मुद्दे पर सांसद हेमंत गोडसे जी से भी बात की है और अंजनेरी की पारिस्थितिकी की संवेदनशीलता पर चर्चा की है, उदाहरण के लिए, 'सेरोपेगिया अंजनेरिका' पौधे की एक प्रजाति है जो अंजनेरी के सिवाय दुनिया में कहीं और नहीं पाई जाती है।’’

उन्होंने कहा कि शिवसेना की अगुवाई वाली एमवीए सरकार स्थायी व सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़े | MP By-Election Exit Poll 2020: India Today-Axis My India के एग्जिट पोल में बीजेपी को 16-18, कांग्रेस को 10-12 सीटें मिलने के अनुमान.

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘केवल वैसे विकास जो पर्यावरण के अनुकूल है, स्थायी है और प्रकृति के साथ तालमेल रखता है, उन्हें ही राज्य में बढ़ावा दिया जाएगा।’’

मंत्री ने कहा, "हम तीर्थयात्रियों और ट्रेकर्स को सुविधाएं प्रदान करने के लिए विस्तृत योजना बनाने का भी इरादा रखते हैं, जो कि जगह की पवित्रता के साथ तालमेल बिठाकर तैयार किया गया हो।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\