एक ‘‘राक्षस’’ ही मॉल पर हमला कर सकता है: यूक्रेन में मॉल पर मिसाइल हमले के पीड़ितों ने कहा

मॉल पर सोमवार को हुए इस हमले में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग अब भी लापता हैं. वहीं, कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं. क्रेमेनचुक में भीड़-भाड़ वाला मॉल रूस पर युद्ध अपराधों के आरोपों का एक नया उदाहरण बन गया है.

एक ‘‘राक्षस’’ ही मॉल पर हमला कर सकता है: यूक्रेन में मॉल पर मिसाइल हमले के पीड़ितों ने कहा
(Photo Credit : Twitter)

मॉल पर सोमवार को हुए इस हमले में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग अब भी लापता हैं. वहीं, कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं. क्रेमेनचुक में भीड़-भाड़ वाला मॉल रूस पर युद्ध अपराधों के आरोपों का एक नया उदाहरण बन गया है. इसमें शहर की खिलौनों की सबसे बड़ी दुकान थी. रूस ने नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाए जाने से लगातार इनकार किया है, इसके बावजूद रूसी हमलों में शॉपिंग मॉल, रेलवे स्टेशन, सिनेमाघर, अस्पताल और इमारतों को निशाना बनाया गया है. हमले के बाद मलबे से काले धुएं और धूल के गुबार के साथ नारंगी रंग की आग की लपटें उठीं. आग को बुझा दिया गया है, लेकिन इसके एक दिन बाद भी मलबे से गंध आ रही है. हवा में बजरी भर गई है, जिससे त्वचा और आंखों में जलन हो रही है. घटना के कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें से एक में वीडियो में एक व्यक्ति मां का आवाज देता नजर आ रहा है.

मॉल के एक कर्मचारी ओलेक्जेंडर ने बताया कि वह अपने एक सहकर्मी के साथ सिगरेट पीने बाहर गए थे, जब हवाई हमले को लेकर आगाह करने के लिए एक साइरन बजा. उन्होंने कहा, ‘‘ मेरी आंखों के आगे दो मिनट के लिए अंधेरा छा गया. सबकुछ काला, धुएं से भरा था और आग लगी थी. मैंने उठने की कोशिश की और सूरज को देखा. मेरे मन में बस यही आया कि मुझे खुद को बचाना होगा.’’ उन्होंने कहा कि हर तरफ आग लगी थी. ‘‘ मैं खुशकिस्मत था जो बच गया.’’ कतरीना रोमाशन्या बस मॉल पहुंची ही थीं कि विस्फोट हो गया और वह जमीन पर गिर गईं. विस्फोट के कारण उनके आसपास की खिड़कियां उड़ गईं थी. उन्होंने बताया कि करीब 10-15 मिनट बाद एक अन्य विस्फोट हुआ था. रोमाशन्या ने कहा, ‘‘ मुझे लगा कि मुझे यहां से निकलना पड़ेगा. मैं बहुत डरी हुई थी.’’ यह भी पढ़ें : Assam: पत्नी को मारने के बाद खुद की भी जान ली

उन्होंने कहा कि एक असली ‘‘राक्षस’’ ही मॉल को तबाह कर सकता है. उन्होंने कहा, “मेरे पास शब्द नहीं बचे हैं.” यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि मॉल पर सीधे हमले के अलावा, एक फैक्टरी को भी निशाना बनाया गया. हालांकि, फैक्टरी में हथियार होने के रूसी अधिकारियों के दावों को उन्होंने खारिज कर दिया. इस बीच, संयुक्त राष्ट्र में रूस के उप राजदूत दिमित्री पोलांस्की ने सुरक्षा परिषद की एक बैठक में कहा कि रूस ने क्रेमेनचुक में मॉल को निशाना नहीं बनाया. उन्होंने दावा किया कि रूस के सटीक हमला करने वाले हथियार ‘क्रेमेनचुक रोड मशीनरी प्लांट’ पर जाकर गिरे, जहां अमेरिका तथा यूरोप से पूर्वी डोनबास में यूक्रेनी सैनिकों के लिए भेजे गए हथियार और गोला-बारूद रखे थे.

Share Now

संबंधित खबरें

SA vs AUS 1st ODI 2025 Scorecard: दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में 98 रनों से हरा सीरीज में 1 -0 से बनाई बढ़त, केशव महाराज ने मचाया तांडव, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Keshav Maharaj Milestone in ODI: केशव महाराज ने वनडे में पहली बार किया ये खास कारनामा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में पांच विकेट झटक रचा इतिहास

SA vs AUS 1st ODI 2025 Scorecard: दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 297 रनों का लक्ष्य, टेम्बा बावुमा और ए़डेन मार्कराम ने खेली अर्धशतकीय पारी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Ukraine US Weapon Deal: यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी में शामिल होगी 90 अरब डॉलर के अमेरिकी हथियारों की खरीद; वोलोडिमिर जेलेंस्की

\