देश की खबरें | नासिक में कार के नदी में गिर जाने से एक युवक की मौत, दो घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के नासिक शहर में एक कार के नदी में गिर जाने से 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

नासिक, छह जुलाई महाराष्ट्र के नासिक शहर में एक कार के नदी में गिर जाने से 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा शुक्रवार रात शहर के गंगापुर रोड इलाके में हुआ।

उन्होंने बताया कि चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया था, जिससे वह रेलिंग से टकराकर गोदावरी नदी में गिर गयी।

अधिकारी ने बताया कि कार चला रहे नितिन बापू कपडनीस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि पीड़ित दुगांव से गंगापुर गांव जा रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि नासिक तालुका पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\